अमरावती प्रतिनिधि/दि.19 – शहर में आटो चालकों का जाल काफी फैला हुआ है. कुछ आटो चालक यात्रियों के साथ बदसलुकी तथा कुछ यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे मनमाना किराया वसुलते है, लेकिन कुछ चुनिंदा ऐसे मौका परस्त आटो चालकों के कारण शहर में आटो चालकों की ओर देखने का नजरियां कुछ अलग सा हो गया था, लेकिन इन आटो चालकों में भी अनेको साबनपुरा मरकस के पास रहने वाले शेख सोहेल शेख जाहेद (29) की तरह इमानदार भी रहते है. कल शेख सोहेल के आटो में सफर कर रही एक महिला गलती से पर्स आटो में ही पायदान के पास भुल गई थी. यह बात आटो चालक शेख सोहेल के निदर्शन में आयी. उस पर्स में संबंधित महिला का मोबाइल फोन भी था. जेवरात और रकम की पर्स आटो में ही भुल जाने की बात जब इस महिला यात्री के निदर्शन में आयी तब उसने अपने मोबाइल पर कॉल किया. यह कॉल आटो चालक शेख सोहेल ने उठाया और उसने महिला को बताया कि उनकी पर्स आटो में पडी थी, जो सुरक्षित है. आज सुबह शेख सोहेल ने कोतवाली थाने में जाकर पुलिस को यह बात बताई. पीएसआई असोरे की उपस्थिति में नया अकोला निवासी इस महिला को उसकी पर्स लौटा दी. खबर है कि शेख सोहेल अपना आटो क्रमांक एमएच 27/बीडब्ल्यू- 4654 को लेकर बडनेरा गया था. सोहेल के इस आटो में नया अकोला जाने के लिए एक महिला बडनेरा रेलवे स्टेशन से बैठी. इस महिला का मायका नया अकोला का है और ससुराल बडोदरा की है. कल ट्रेन से वह अपने मायके जा रही थी. बीच रास्ते में आटो में वह पर्स भुल गई. आटो चालक शेख सोहेल की इस इमानदारी की पुलिस महकमे ने भी आज सुबह कोतवाली थाने में प्रशंसा की. साथ ही पर्स में रखा हुआ अपना महंगा मोबाइल और जेवरात मिल जाने के कारण इस महिला ने शेख सोहेल की इमानदारी की खूप वाहवाही की.