अमरावती/दि.16– नागपुर से जबलपुर एक्सप्रेस के जरिए अमरावती रेल्वे स्टेशन पर उतरे दिलीप मधुकरराव कुबेटकर (63, छाया कालोनी) नामक व्यक्ति ने रेल्वे स्टेशन से घर जाने हेतु एक ऑटो किराए पर लिया था. जिसके जरिए घर पहुंचने के बाद उनके ध्यान में आया कि, वे अपनी दो बैग में से एक बैग ऑटो में ही भूल गये. जिसमें कपडे के साथ ही 2 लाख रुपए मूल्य के 30 ग्राम सोने के आभूषण भी रखे हुए थे. उधर दिलीप कुबेटकर को छाया कालोनी में छोडने के बाद अपना ऑटो क्रमांक एमएच-49/बीई-2996 लेकर वापिस निकले ऑटो चालक फिरोज खान गुलाम हुसैन खान (गुलिस्ता नगर) को कालीमाता मंदिर के पास पहुंचने पर ध्यान आया कि, उसके ऑटो में कोई यात्री अपनी एक बैग भूल गया है.
जिसके बाद ऑटो चालक फिरोज खान ने तुरंत अपनी जान-पहचान में रहने वाले सैय्यद इमरान अली को इसकी सूचना दी और यह बैग पुलिस आयुक्त कार्यालय में ले जाकर जमा करा दी. पश्चात पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर ने बैग में रहने वाले दस्तावेजों के आधार पर और ऑटो चालक फिरोज खान द्वारा यात्रियों के संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक दिलीप कुबेटकर को पुलिस आयुक्तालय बुलवाया तथा पूरी तस्दीक के बाद उनकी बैग उनके हवाले किया. अपनी बैग को दोबारा वापिस पाकर दिलीप कुबेटकर ने पुलिस अधिकारियों सहित ऑटो चालक फिरोज खान के प्रति आभार ज्ञापित किया. वहीं एक गरीब ऑटो चालक द्वारा 2 लाख रुपयों के गहनों से भरी बैग को वापिस लौटाते हुए दिखाई गई इमानदारी के लिए ऑटो चालक फिरोज खान गुलाब हुसैन खान की पुलिस अधिकारियों ने प्रशंसा की.