अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ऑटो चालकों का बसस्थानक में ठिया आंदोलन

सिटी बस को बसस्थानक से छोडे जाने का किया विरोध

अमरावती/दि.17 – मनपा द्वारा शहर बस सेवा के तहत चलाई जानेवाली सिटी बस को राज्य परिवहन निगम के मध्यवर्ती बसस्थानक से चलाए जाने का विरोध करते हुए ऑटो चालकों द्वारा आज दोपहर मध्यवर्ती बसस्थानक परिसर में बैठकर ठिया आंदोलन किया गया. जिसकी जानकारी मिलते ही खुद शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने सिटी बस के सामने ठिया लगाकर बैठे ऑटो चालकों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया.
बता दें कि, मनपा की शहर बस सेवा के तहत सिटी बस हेतु सायंस्कोअर मैदान के पास स्टॉपेज दिया गया है. वहीं बस स्टैंड के ठीक सामने ऑटो स्टॉप है. जहां से शहर के विभिन्न इलाकों में जाने हेतु यात्रियों द्वारा सवारियां उठाई जाती है. साथ ही आए दिन सवारी उठाने को लेकर ऑटो चालकों एवं सिटी बस चालकों व वाहकों के बीच विवाद एवं तनातनी वाली स्थिति बन जाती है. इसी बीच अमरावती से बडनेरा जानेवाली एस सिटी बस आज दोपहर जैसे ही मध्यवर्ती बसस्थानक के भीतर खडी और सवारियां बिठाती दिखाई दी तो अमरावती से बडनेरा के बीच ऑटो चलानेवाले ऑटो चालको में रोष व्याप्त हो गया तथा बडनेरा रोड के ऑटो चालको सहित अन्य रुट के ऑटो चालको ने तुरंत इकठ्ठा होकर बसस्थानक परिसर में खडी सिटी बस का घेराव कर दिया तथा सिटी बस के सामने ही जमीन पर बैठकर ठिया आंदोलन करना शुरु किया. मध्यवर्ती बसस्थानक में निकासी द्वार के पास चल रहे इस हंगामे की वजह से एसटी बसों के परिचालन का काम भी काफी देर के लिए प्रभावित हुआ और इस दौरान मध्यवर्ती बसस्थानक से एक भी एसटी बस बाहर नहीं निकल पाई. बसस्थानक पर चल रहे इस हंगामे की खबर मिलते ही शहर पुलिस आयुक्त गणेश शिंदे तथा कोतवाली के थानेदार मनोहर कोटनाके अपने दलबल सहित मौके पर पहुंचे तथा आंदोलन कर रहे ऑटो चालको को समझा-बुझाकर शांत करते हुए वहां से हटाया. इसके बाद रापनि की बसों का परिचालन सुचारु हो पाया. वहीं इसके बाद ऑटो चालको का प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगो का ज्ञापन देने हेतु मनपा मुख्यालय पहुंचा.

Back to top button