* कोतवाली पुलिस ने समय रहते किया हस्तक्षेप
अमरावती/दि.20 – स्थानीय जे एण्ड डी मॉल के प्रवेश द्बार के समक्ष ऑटो खडा नहीं करने को लेकर जे एण्ड डी मॉल व्यापारी संघ के अध्यक्ष द्बारा आपत्ति लिए जाने पर श्याम चौक से ऑटो चलाने वाले ऑटो चालकों ने जे एण्ड डी मॉल के भीतर घुसकर हंगामा करने का प्रयास किया. साथ ही जे एण्ड डी मॉल के सामने ऑटो की पार्किंग वाली जगह पर अपना अधिकार जताया. इस समय हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने समय रहते मामले में हस्तक्षेप किया और ऑटो चालकों को जे एण्ड डी मॉल के भीतर घुसने से रोका. वहीं इस समय तक जिला ऑटो यूनियन के अध्यक्ष नितिन मोहोड भी मौके पर पहुंच गए थे. जिन्होंने ऑटो चालकों का पक्ष लेते हुए कहा कि, जे एण्ड डी मॉल के सामने ऑटो पार्किंग की जगह पर लगाई गई रेलिंग नियमबाह्य है. जिसे तुरंत हटाकर ऑटो पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध कराई जानी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि, जे एण्ड डी मॉल बनने से पहले पुराने जोशी मार्केट की श्याम चौक से जयस्तंभ चौक की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित दीवार से लगकर कई साल तक गाडगे नगर व कोर्ट की ओर जाने वाले सवारी ऑटो खडे रहा करते थे. उस समय जोशी मार्केट का मुख्य प्रवेश द्बारा श्याम चौक से नगर वाचनालय की ओर जाने वाली सडक की तरफ हुआ करता था. परंतु जे एण्ड डी मॉल बनने के बाद श्याम चौक से नगर वाचनालय की ओर जाने वाली सडक के साथ-साथ श्याम चौक से जयस्तंभ चौक की ओर जाने वाली सडक की ओर भी भव्य प्रवेशदार बनाए गए. साथ ही मॉल के दर्शनी हिस्से से लगकर स्ट्रील की रेलिंग भी लगाई गई. ऐसे में मनपा एवं शहर यातायात पुलिस द्बारा इसी सडक पर फ्लाय ओवर के नीचे ऑटो चालकों को ऑटो पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध कराई गई. जहां पर कोर्ट एवं गाडगे नगर की ओर जाने वाले ऑटो खडे रहते है. साथ ही कोर्ट एवं गाडगे नगर की ओर जाने वाले एक-एक ऑटों को जे एण्ड डी मॉल के प्रवेश द्बार के बगल में नंबर सिस्टिम की हिसाब से खडा किया जाता है, ताकि सवारियां ली जा सके. परंतु मॉल के व्यापारी संघ अध्यक्ष विक्की लुंगे द्बारा इस पर आपत्ति उठाते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दी गई थी तथा ऑटों चालकों को जे एण्ड डी मॉल के प्रवेशद्बार के समक्ष ऑटो खडा करने से रोकने की मांग की गई थी. यह बात पता चलते ही विगत कई वर्षों से श्याम चौक से ऑटो चला रहे ऑटो चालकों में जे एण्ड डी मॉल के व्यापारियों को लेकर गुस्से की लहर व्याप्त हो गई और ऑटो चालकों ने मॉल के भीतर घुसकर अध्यक्ष विक्की लुंगे से जवाब-तलब करने का प्रयास किया. जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ऑटों चालकों को मॉल के भीतर घुसने से रोका. साथ ही उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया.