अमरावती

सडक किनारे खुली डीपी से भिडी ऑटो

चालक समेत महिला गंभीर घायल

लालखडी परिसर की बिजली गुल
अमरावती/ दि. 8- लालखडी मार्ग पर सडक किनारे लगी महावितरण कंपनी की खुली डीपी से ऑटो जा टकराई. इस हादसे में चालक समेत सवारी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. यह दुर्घटना नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के पठान चौक से लालखडी मार्ग पर कल रविवार की रात 9 बजे घटी. इस घटना की वजह से पूरे परिसर की बिजली गुल हो गई. फिरोज खान यह घायल ऑटो चालक का नाम है.
लालखडी निवासी फिरोज खान ऑटो चलाता है. रविवार की रात 9 बजे ऑटो क्रमांक एम. एच. 8 बी. डब्ल्यू-3398 ने महिला सवारी को बिठाकर पठान चौक से लालखडी जा रहा था. लालखडी मार्ग पर महावितरण कंपनी की मुख्य डीपी सडक किनारे ही है. कई माह से वह डीपी खुली है. इस मार्ग का स्ट्रीट लाईट बंद होने के कारण ऑटो चालक को डीपी दिखाई नहीं दी. जिसके कारण ऑटो सीधे डीपी से जा भिडा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीपी से आग की चिंगारिया निकलने लगी. जिसके कारण ऑटो चालक और सवारी महिला झुलसकर गंभीर घायल हो गए. परिसरवासियों ने तत्काल दौडकर दोनों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. महावितरण कंपनी के अधिकारी और नागपुरी गेट पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

Back to top button