अमरावतीमहाराष्ट्र

आग से ऑटो मोबाइल की दुकान जलकर राख

चित्रा चौक की घटना, लाखों रुपए का नुकसान

अमरावती/दि.9– स्थानीय चित्रा चौक स्थित एस. के. ऑटो मोबाइल की दुकान में शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे के दौरान अचानक आग लग गई. आग की इस घटना में लगभग एक लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया. एक घंटे के अथक प्रयासो के बाद दमकल विभाग के दल ने आग को काबू करने में सफलता प्राप्त की. विशेष यह कि, चित्रा चौक में जिस जगह पर यह दुकान है उससे सटकर कुछ और भी दुकाने थी. इन सभी दुकानों को आग से बचा लिया गया.
जानकारी के मुताबिक एस. के. ऑटो मोबाइल नामक प्रतिष्ठान के संचालक मो. साहिल शेख इजान ने 7.50 बजे पुलिस कंट्रोल रुम को दुकान में आग लगने की जानकारी दी. पश्चात पुलिस द्वारा तत्काल दमकल विभाग को यह जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंची. एक घंटे के अथक प्रयासो के बाद आग को काबू में कर लिया गया. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया. दमकल विभाग के शेखर कोल्हे, राजकुमार खडसे, फायरमेन सूरज लोणारे, नीलेश काटपेलवार, ऋषिकेश जाधव, योगेश सावले के दल ने यह कार्रवाई की.

Back to top button