-
पथ्रोट पुलिस को पांच आरोपियों की तलाश
-
घायल को किया अमरावती रेफर
अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि. ३१ – अंजनगांव सुर्जी पुराना बस स्टैंड परिसर स्थित श्रीराम आटो मोबाइल्स में पथ्रोट के पांच पुरुष व एक महिला ने पहुंचकर वर्ष २०१४ में मोटरसाइकिल मरम्मत के लिए डाली थी. वह वापस देने के नाम पर आटो मोबाइल्स चालक की बेदम पिटाई की. घायल आटो मोबाइल्स चालक को अमरावती रेफर किया गया है. पथ्रोट पुलिस ने अपराध दर्ज कर फरार पांच आरोपियों की तलाश शुरु की है. महिला समेत पांच लोग दुकान चालक स्वप्नील सुरेशपंत गावंडे के पास पहुंचे, उन्होंने आरोपियों को वर्कशॉप में ले जाकर यहां गाडी है क्या, ऐसा देखने को कहा. आरोपियों ने वर्कशॉप में देखा मगर गाडी दिखाई नहीं दी तब स्वप्नील ने कहा कि तुम्हारे पास उस वक्त गाडी मरम्मत करने के लिए डालते समय दी गई रसीद है क्या. यह सुनकर आरोपियों ने स्वप्नील को अश्लिल गालियां देते हुए लातघुसे से बेदम पीटा. जिससे स्वप्नील निचे गिर गया और उसे काफी चोट भी आयी. जिसके कारण स्वप्नील को तत्काल अंजनगांव से दर्यापुर इलाज के लिए ले जाया गया. परंतु सिने में काफी तकलीफ बढ जाने के कारण स्वप्नील को अमरावती जिला अस्पताल आगे इलाज के लिए रेफर किया. श्रीराम आटो मोबाइल्स के मालक सुरेश गावंडे ने दी शिकायत में कहा है कि उनके दो नौकर उस समय वर्कशॉप में उपस्थित थे. उस समय उनके बेटे स्वप्नील को बेदम पीटा और उसके गले की सोने की चेन और १ हजार ५०० रुपए नगद भी लूट लिये. अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि आरोपी अल्पेश चक्रधर राउत (पथ्रोट) व शंकर कैकाडे (तेलंनखेडा) तथा अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ दफा १४३, ३२३, २९४, ३४ के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.