अमरावतीमहाराष्ट्र

ऑटो उलटकर हादसा, एक की मौत

मोर्शी/दि.9– चालक का नियंत्रण छूट जाने की वजह से ऑटो रिक्षा सडक पर उलट गया. इस हादसे में 43 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा बेलोना खेत परिसर में विगत शनिवार को घटित हुआ.

जानकारी के मुताबिक हिवरखेड निवासी रमेश नागोराव बायस्कर (43) अपने एपे लोडिंग ऑटो रिक्षा में हिवरखेड से खाद के बोरे भरकर बेलोना परिसर स्थित खेत में पहुंचाने हेतु आया था और बोरे उतारने के बाद अपना ऑटो रिक्षा लेकर हिवरखेड की ओर वापिस जा रहा था, तभी ऑटो चालक रमेश बायस्कर के सीने में दर्द होना शुरु हो गया, तो उसने अपने साथिदार को ऑटो चलान हेतु दिया और वह बगल में बैठ गया. लेकिन बगल में बैठे रमेश के सीने में दर्द असहनीय होने के चलते वह चालक पर गिर पडा. जिससे चालक का ऑटो से नियंत्रण छूट गया और संतुलन बिगड जाने की वजह से ऑटो पलट गया. साथ ही रमेश बायस्कर की मौके पर मौत हो गई. हालांकि रमेश बायस्कर की मौत हादसे की वजह से हुई, या फिर तीव्र हृदयाघात के चलते हुई, इसे लेकर तर्क वितर्क जारी है. वहीं रमेश के शव का मोर्शी के उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करते हुए शव को उसके रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया गया.

Back to top button