ऑटो पार्ट्स एसो. की नई टीम का परसों पदग्रहण

दीपक भूतडा बने हैं अध्यक्ष

अमरावती/दि.14 – अमरावती टूविलर ऑटो पार्टस एसो. के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक भूतडा परसों 16 मई को शाम 8 बजे आयोजित समारोह में पदसूत्र ग्रहण करेंगे. विधायक रवि राणा और दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल इस समय मुख्य अतिथि होंगे.
दीपक भूतडा की कार्यकारिणी में संजय छांगाणी सचिव, रोहित हरवानी कोषाध्यक्ष है. उसी प्रकार अर्जुनदास किंगरानी, किशोर सावरा, हितेश गोदवानी, नवीन लखोटिया, अर्पित जैन, सोहेल शेख, विजय गुप्ता, अमित खत्री का समावेश है. एसो. के निवर्तमान अध्यक्ष अनिल किंगरानी है. टूविलर ऑटो पार्टस एसो. ने होटल ग्रेस इन में शुक्रवार रात 9 बजे होने जा रहे पदग्रहण में सभीे निमंत्रित से पधारने का अनुरोध किया है.

Back to top button