अमरावतीमहाराष्ट्र

ऑटो रिक्शा और राख से भरे वाहन के बीच भिडंत, एक मृत

आरोपी वाहन चालक फरार, नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि. 2– नांदगांव पेठ एमआईडीसी के औष्णिक विद्युत प्रकल्प में निकलनेवाली राख ले जानेवाले वाहन की ऑटो रिक्शा के साथ हुई भिडंत में ऑटो रिक्शा चालक की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना शनिवार 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे के दौरान नांदगांव पेठ एमआईडीसी के झिरो पॉईंट पर घटित हुई. दुर्घटना में मृत व्यक्ति का नाम सावर्डी ग्राम निवासी अरुण वासनीक है.
जानकारी के मुताबिक घटना के समय अरुण वासनीक यह ऑटो रिक्शा क्रमांक एमएच 27-एएफ-2249 में यात्री लेकर एमआईडीसी में गया था. वहां से वापस लौटते समय झिरो पॉईंट के पास तेज रफ्तार से आनेवाले मालवाहक वाहन ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में ऑटो चालक अरुण वासनीक गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे घटनास्थल पर इकठ्ठा हुए नागरिकों ने तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया. घटना की जानकारी नांदगांव पेठ पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

 

Related Articles

Back to top button