अमरावती

आटो रिक्षा का किराया अब 20 रुपए होगा

महंगाई का झटका, शहर के आटो चालकों ने लिया निर्णय

अमरावती/दि.13 – इससे पहले साई नगर, नवाथे, पंचवटी, राजकमल, जयस्तंभ तथा अन्य जगह जाने आने के लिए 10 रुपए में मिलने वाले आटो रिक्षा के लिए अब अमरावती वासियों को दुगुने पैसे यानी 20 रुपए देने पडेंगे. यात्रियों को यह निर्णय भले ही पटने वाला नहीं है फिर भी पिछले 10 वर्षों से आटो के किरायावृध्दि हुई ही नहीं, ऐसा आटो चालकों का कहना है.
अमरावती जिले में लगभग 20 हजार आटो चालक है. उनमें से 15 हजार आटो रिक्षा अमरावती शहर में है. पिछले 8 से 10 वर्ष में 10 रुपए प्रति सीट के अनुसार आटो का किराया है. किंतु इस बीच पेट्रोल, गैस सिलेंडर के भाव आसमान छुने लगे है. जिससे हमने 10 रुपए किराया क्यो रखना, इस तरह का प्रश्न आटो चालकों ने उपस्थित किया है. विशेष यह कि परमिट फिर शुरु होने से अनेक नये आटो रास्ते पर आये है. उसमें बेरोजगारों ने भी नये सिरे से आटो खरीदी करने से इस व्यवसाय में स्पर्धा काफी बढ चुकी है. इस स्थिति में 10 रुपए किराये में आटो का मेंटेनन्स, पेट्रोल खर्च महंगा साबित हो रहा है. इस संदर्भ में जिला आटो सेना के नेतृत्व में हाल ही में हुई बैठक में किराया वृध्दि पर मुहर लगाई गई है. बैठक में राजेश दर्शनाल, विजय कापसे, अंबिका प्रसाद शुक्ला, मो.शकील, सैय्यद जाफर, सुखदेव हिवराले, रमेश तलमले, शेख जाबीर, मो.शकील, शेख नाजीर, प्रमोद चौधरी, प्रेम बेनिवाल, राजू पोहकार, राजेश नगले, मुन्ना श्रीवास्तव, सुरेश पलसपगार, असद खान, शेख नजीर, शेख कमर, मो.अनवर, अमजद खान, अब्दुल करीम, मो.इमरान आदि समेत आटो चालक उपस्थित थे.

  • 10 रुपए किराया अनेक वर्षो से शुरु था. महंगाई बढती चली जा रही है. इतने कम किराये में परिवार का गुजर बसर संभव नहीं है. इस व्यवसाय में भी स्पर्धा बढ चुकी है. जिससे किराया वृध्दि के बगैर कोई पर्याय नहीं. लोगों ने सहयोग करना चाहिए.
    – राजेश दर्शनाल, जिलाध्यक्ष, आटो सेना

Related Articles

Back to top button