अमरावतीमहाराष्ट्र

गवलीपुरा परिसर से ऑटो रिक्शा चोरी

नागपुरी थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.24– शहर के अंसार नगर निवासी अब्दुल अंसार अब्दुल रहमान (42) के ससुर शकील खान इमाम खान के मालकी का गवलीपुरा परिसर से ऑटो रिक्शा चोरी होने की घटना 15 अप्रैल को प्रकाशित में आयी है. नागपुरी गेट पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक अंसार नगर निवासी अब्दुल अंसार का हबीब नगर में आयशा ऑनलाइन वर्क के नाम से झेरॉक्स तथा कम्प्यूटर वर्क का दुकान है. उनके ससुर शकील खान इमाम खान (60) ने 25 नवंबर 2024 को वसीम शहा रोशन शहा से एमएच-27/बीडब्ल्यू -2724 क्रमांक का ऑटो रिक्शा खरीदा था. 9 अप्रैल को वसीम शहा ने अपना ऑटो गवलीपुरा निवासी रावजी धोटे को किराये पर चलाने के लिए दिया था. 11 अप्रैल की शाम 6 बजे अब्दूल अंसार के सास-ससुर दोनों उमरा करने मक्का मदिना चले गये. उसी रात 12 बजे के दौरान रावजी धोटे के घर के सामने से ऑटो रिक्शा किसी ने चुरा लिया. जिसकी कीमत 96 हजार रुपए है. घर के सामने से ऑटो रिक्शा चोरी होने की जानकारी धोटे ने अब्दुल अंसार को दूसरे दिन 12 अप्रैल को सुबह दी. पश्चात परिसर में सभी तरफ ऑटो रिक्शा की तलाश की गई. कही भी पता न चलने पर 15 अप्रैल को ऑटो चोरी होने की शिकायत नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button