अमरावती

ऑटो रिक्शा चोर दबोचे

अपराध शाखा यूनिट वन की कार्रवाई

अमरावती/दि.13– अपराध शाखा यूनिट वन ने महीनाभर पहले जीवन बीमा निगम कार्यालय डफरीन अस्पताल के पास से चुराए गए ऑटो रिक्शा को न केवल बरामद कर लिया, बल्कि दोनों आरोपी शेख रिजवान शेख मोहम्मद (23, रतनगंज) और शेख वसीम शेख बब्बू (42, चपरासीपुरा) को दबोचा. आरोपियों ने 11 सितंबर को दिन दहाडे 4 बजे अजय फणसे (51, गोपालनगर) का रिक्शा नंबर एमएच-27/3213 चुरा लिया था. अपराध शाखा ने आरोपियों से 55 हजार कीमत का रिक्शा बरामद किया. आरोपियों को गाडगेनगर पुलिस के हवाले किया गया है. निरीक्षक आसाराम चोरमले, सपोनी मनीष वाकोडे, उपनी. प्रकाश झोपाटे, राजू आप्पा, फिरोज खान, सतीश देशमुख, विकास गुडधे, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, निवृत्ति काकड, अमोल मनोहरे, अमोल बहादरपुरे, आकाश कांबले, किशोर खेंगरे ने यह कार्रवाई की.

Back to top button