अमरावती

टैक्स माफी के लिए निकाली प्रतिकात्मक शव यात्रा

नगर पालिका का किया निषेध

परेशान करना बंद करे, जयभारत संगठना की मांग
दर्यापुर- दि.8  कोरोना काल में बकाया प्रापर्टी टैक्स महापालिका प्रशासन माफ करे, ऐसी सामान्य जनता की मांग है. इसके बाद भी नगर पालिका बकाया टैक्स भरने के लिए जनता को परेशान कर रही है. इसपर जयभारत संगठना के बैनरतले लोगों ने प्रतिकात्मक शवयात्रा निकालकर पालिका प्रशासन के खिलाफ शुक्रवार को निषेध किया.
फिलहाल जनता आर्थिक तंगी का मुकाबला कर रही है. इससे उभरने का प्रयास किया जा रहा है. उपर से आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, व्यापार में मंदी, किसान उत्पादन में भारी गिरावट, यह सबकुछ देखने के बाद नगर पालिका ने सामान्य जनता का यह टैक्स माफ करना था. परंतु इसके विपरित नगर पालिका ने कोरोना काल में बडे पैमाने में टैक्स लगाया. खास बात यह है कि, टैक्स पर भी प्रतिमाह 2 प्रतिशत ब्याज बढाया गया. जिसके कारण टैक्स अदा केैसे करे, इस चिंता में गरीब व्यक्ति घिरा हुआ है, इसी वजह से टैक्स विभाग के निषेध में जय भारत संगठना की ओर से साप्ताहिक बाजार में प्रतिकात्मक शवयात्रा निकालकर नगरपालिका तक ले जायी गई. अगर मांग पूरी नहीं हुई तो आगामी वक्त में और तीव्र आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी जय भारत संगठना की ओर से संजय सुरपाटणे ने की.

Related Articles

Back to top button