अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल ऑटोरिक्शा चालकों का आंदोलन

50 रुपए रोज विलंब शुल्क का विरोध

अमरावती/दि. 12 – ऑटोरिक्शा चालको के संगठन ने कल गुरुवार 13 जून को संपूर्ण महाराष्ट्र में एकसाथ आंदोलन करने की घोषणा की है. ऑटोरिक्शा चालक पासिंग में विलंब होने पर रोज 50 रुपए जुर्माना किए जाने का विरोध कर रहे है. ऑटोरिक्शा संगठन के नितिन मोहोड ने आरोप लगाया कि, ट्रक, लक्झरी बस जितना जुर्माना आरटीओ ऑटोरिक्शा से वसूल कर रहा है. यह सरासर अन्याय है. इसके विरोध में कल राज्यव्यापी आंदोलन होगा. कल गुरुवार दोपहर 4 बजे अमरावती आरटीओ पर प्रदर्शन में शामिल होने का आवाहन नितिन मोहोड, अशफाकभाई, पंकज सूर्यवंशी, सिद्दीकभाई, गुड्डूभाई, संतोष सोनटक्के, खांडेकर, बाबु गणवीर, शामलाल भैया, राहुल रंगे, संतोष भंडारकर, ठाकरे, मकसुदभाई, कमर अजीम, फारुखभाई, संतोष शेरेकर आदि ने ऑटोरिक्शा चालको से किया है.

Back to top button