अमरावतीमहाराष्ट्र

इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों के टीपीओ का एयूटीपीओ संगठन गठित

डॉ. निक्कू खालसा बने संस्थापक अध्यक्ष

अमरावती/दि.25-अमरावती क्षेत्र के इंजीनियरिंग तथा प्रबंधन कॉलेजों के ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट अधिकारियों का एक साझा मंच तैयार करने के उद्देश्य से अमरावती रिजन ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट ऑफिसर्स (एयूटीपीओ) संगठन का गठन किया गया. यह संगठन छात्रों के कौशल विकास, प्रशिक्षा और प्लेसमेंट को समन्वित रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करेगा. 24 फरवरी को प्रो. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एन्ड रिसर्च, बडनेरा में हुई बैठक में आमसहमति से डॉ. निक्कू खालसा (प्रो. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड रिसर्च, बडनेरा) को संस्थापक अध्यक्ष के रूप में चुना गया. इस बैठक में अमरावती क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों के ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट ऑफिसर्स और शिक्षा के क्षेत्र से जुडे गणमान्य उपस्थित थे.
एयूटीपीओ संगठन के पदाधिकारियों में सचिव प्रो. तुषार बढे (माउली ग्रुप ऑफ इन्स्टिटयूशन्स, शेगांव), कोषाध्यक्ष डॉ. शशिकांत थोरात, उपाध्यक्ष पद पर डॉ. आदेश सोलंके (शेगांव) व प्रो. अमोल करमरकर (सुशीलादेवी सूर्यवंशी प्रबंधन संस्था) को नियुक्त किया. इसके अलावा कार्यकारी समिति के सदस्यों में डॉ. अजय ठाकरे (सिपना कॉलेज ऑफ इंजीनिव्ररिंग एन्ड टेक्नोलॉजी), डॉ. सुनील अग्रवाल (कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी, अकोला), डॉ. भागवत (पुसद), प्रो. मोहन पोपट (यवतमाल), प्रो. लक्ष्मीकांत भट्टड (पीआर पोटे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग), प्रो. अंकित जयस्वाल (श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, अमरावती) का समावेश है.

* एयूटीपीओ संगठन का उद्देश्य तथा कार्ययोजना
एयूटीपीओ संगठन का मुख्य उद्देश्य अमरावती क्षेत्र के इंजीनियरिंग तथा प्रबंधन कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिये अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उनके कौशल को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित करना है.

* संगठन का कार्य
उक्त उद्देश्य की पूर्ति के लिये संगठन प्रशिक्षण गतिविधियों में सहयोग करेगा. उद्योगों के अनुकूल कौशल समन्वय, उद्योग जगत से समन्वय एवं पूल कैंपस ड्राइव आयोजित किये जाएंगे. तथा कंपनियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनिंग और रोजगार कार्यक्रमों को प्रभावी बनाया जाएगा.

एकजुट होकर करेंगे कार्य
संंस्थापक अध्यक्ष डॉ. निक्कू खालसा ने सभी सदस्य ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट अधिकारियों को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि, छात्रों के करियर निर्माण में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. हमें अपने दायित्व को समझते हुए समर्पण और टीम भावना के साथ कार्य करना होगा. हमारा लक्ष्य केवल प्लेसमेंट कराना नहीं, बल्कि छात्रों को उद्योगों की जरूरतों के अनुसार तैयार करना भी है. अगर हम मिलकर सही दिशा में काम करेंगे, तो अमरावती क्षेत्र के छात्रों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि एयूटीपीओ का उद्देश्य केवल प्लेसमेंट ड्राइव तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह संगठन छात्रों को उद्यमिता, उच्च शिक्षा और विभिन्न प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए भी मार्गदर्शन प्रदान करेगा.

करियर निर्माण में मील का पत्थर
प्रो. राम मेघे कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गजेन्द्र बमनोटे ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एयूपीटीओ संगठन छात्रों के करियर निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा, यह संगठन अमरावती क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यह न केवल छात्रों के प्लेसमेंट के लिए कार्य करेगा, बल्कि शिक्षकों और उद्योगों के बीच संवाद को भी मजबूत करेगा, जिससे शिक्षा प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा.

Back to top button