सादगीपूर्ण मनाया जायेगा शारदीय नवरात्रि
श्री क्षेत्र वाघा माता संस्थान मंदिर में दर्शन के लिए श्रध्दालुओं को नहीं मिलेगा प्रवेश
परतवाडा/दि.१५ – जुडवा शहर के दुर्गोत्सव मंडलों की ओर से प्रतिवर्ष नवरात्रि उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ने से प्रशासन की ओर से दी गई नियमावली व नियमों तथा शर्तो के अधीन रहकर नवरात्रि उत्सव सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा. यहां तक की श्री क्षेत्र वाघामाता संस्थान, मंदिरों में नवरात्रि के दौरान पूजा अर्चना नियमित होगी. लेकिन श्रध्दालुओं को दर्शन के लिए प्रवेश नहीं मिलेगा. श्रध्दालुओं को सीधे दर्शन के लिए वाघा माता संस्थान की ओर से फेसबुक, सोशल मीडिया व लोकल चैनल के माध्यम से प्रबंध किया जायेगा. बता दे कि इस बार श्री क्षेत्र वाघा माता संस्थान में कहीं पर भी स्टॉल नहीं लगाया जायेगा और न ही यात्रा का आयोजन होगा. इतना ही नहीं तो सामाजिक कार्यक्रम का भी आयोजन नहीं किया जायेगा. कोविड-१९ प्रकोप को रोकने के लिए शारदीय नवरात्रि उत्सव भी घरों में रहकर ही श्रध्दालुओं को मनाना पडेगा. इस बार सार्वजनिक दुर्गोत्सव मंडलों की ओर से फिजिकल डिस्टेसिंग, नियमित हाथों की साफ-सफाई, मास्क का नियमित उपयोग करने के संदर्भ मेंं जनजागृति वाले बैनर लगाए जायेंगे. इस बार भव्य दिव्य माँ दुर्गा की मूर्तियों की स्थापना पंडालों में नहीं होगी. जबकि चार फुट ऊंची मूर्तियां ही स्थापित की जायेगी. स्थापना और विसर्जन की शोभायात्रा भी नहीं निकाली जायेगी.