अमरावती

राज्य में तीनों चरणों के अंतिम तीन घंटों दौरान औसत 20 फीसद मतदान

अंतिम समय तक मतदान करवाने में सफल रहे राजनीतिक दल

अमरावती/दि.10– लोकसभा चुनाव हेतु राज्य में तीन चरणों के तहत कुल 24 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ है. इस दौरान सुबह के सत्र में यद्यपि मतदान में अच्छी खासी रफ्तार रही. वहीं दोपहर 3 से 6 बजे की कालावधि के दौरान राज्य में तीनों चरणों के तहत औसत 20 फीसद मतदान हुआ. दोपहर के सत्र में सुस्त रहने वाली मतदान की रफ्तार समय खत्म होते-होते अंतिम चरण में अचानक बढ गई. जिसकी वजह से मतदान के प्रतिशत में अचानक ही उछाल आया. यह मतदान की अंतिम आंकडेवारी से स्पष्ट होता है.

बता दें कि, राज्य में पहले चरण के तहत 5, दूसरे चरण के तहत 8 व तीसरे चरण के तहत 11 ऐसे कुल 24 निर्वाचन क्षेत्र में अब तक निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. हालांकि देश के अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र मेें कुल मतदान का प्रतिशत काफी हद तक कम रहा. तीनों चरणों के दौरान सुबह के सत्र में धीरे-धीरे रफ्तार पकडने वाला मतदान दोपहर के सत्र दौरान काफी हद तक सुस्त हो गया था. लेकिन इसके बावजूद दोपहर 3 से 6 बजे के कालावधि के दौरान करीब 18 से 20 फीसद मतदान होने की जानकारी निर्वाचन आयोग के आंकडों से स्पष्ट होती है. शाम के समय धूप व गर्मी का प्रमाण कम होने के चलते यद्यपि मतदाताओं द्वारा उत्स्फूर्त रुप से मतदान किया गया, लेकिन दोपहर 3 बजे के बाद मतदाताओं को मतदान के लिए घर से बाहर निकालने में सभी राजनीतिक दल भी सफल रहे.

बता दें कि, मतदान के पहले व दूसरे चरण के दौरान करीब 66 फीसद मतदान होने की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वार विगत 30 अप्रैल को जारी की गई. लेकिन इस बात की अनदेखी नहीं की जा सकती है कि, पहले चरण के तहत जिन संसदीय क्षेत्रों का समावेश था, वहां पर दोपहर तीन बजे तक केवल 42.75 फीसद मतदान ही हुआ था. पश्चात अंतिम तीन घंटे के दौरान 19.72 फीसद मतदान हुआ. इसी तरह दूसरे चरण के तहत दोपहर 3 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत 43.24 फीसद था. पश्चात अगले 3 घंटों के दौरान 19.99 फीसद मतदान हुआ. वहीं हाल ही में तीसरे चरण के तहत 11 संसदीय क्षेत्रों में कराये गये चुनाव में दोपहर 3 बजे तक औसत 43.24 फीसद मतदान हुआ है तथा अगले 3 घंटों के दौरान 20.39 फीसद मतदान हुआ है. इससे यह स्पष्ट होता है कि, सुबह के सत्र पश्चात धूप के तेज होते ही आम मतदाता मतदान करने हेतु अपने घर से बाहर ही नहीं निकते. जिसे देखते हुए उम्मीदवारों के प्रत्याशियों सहित निर्वाचन विभाग के लोगों ने मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु प्रयास करने शुरु किये. जिसके चलते अंतिम 3 घंटों के दौरान मतदान का प्रतिशत बढा.

* पहला चरण – संसदीय क्षेत्र 5
– दोपहर 3 बजे तक 44.73 फीसद व अंतिम 3 घंटों में 19.72 फीसद मतदान

निर्वाचन क्षेत्र दोप. 3 बजे तक शाम 6 बजे तक
रामटेक 40.10 61.10
नागपुर 38.43 54.32
भंडारा 45.88 66.40
गडचिरोली 55.69 71.78
चंद्रपुर 43.48 67.55

* दूसरा चरण – संसदीय क्षेत्र 8
– अंतिम 3 घंटों में 19.99 फीसद वोटींग

निर्वाचन क्षेत्र दोप. 3 बजे तक शाम 6 बजे तक
अमरावती 43.76 63.67
अकोला 40.69 61.79
बुलढाणा 41.66 62.03
वाशिम-यवतमाल 42.55 62.87
वर्धा 45.95 64.85
हिंगोली 40.50 63.54
नांदेड 43.42 60.94
परभणी 44.49 62.26

* तीसरा चरण – संसदीय क्षेत्र 11
– अंतिम 3 घंटों में 20.39 फीसद मतदान

निर्वाचन क्षेत्र दोप. 3 बजे तक शाम 6 बजे तक
लातूर 44.48 62.59
सांगली 41.30 62.27
बारामती 34.96 59.50
हातकणंगले 49.94 71.11
कोल्हापुर 51.51 71.59
माढा 39.11 63.65
उस्मानाबाद 40.92 63.88
रायगढ 41.33 60.51
रत्नागिरी 44.73 62.52
सातारा 43.83 63.16
सोलापुर 39.54 59.19

Related Articles

Back to top button