अमरावती

दो दिनों में जिले में औसतन 31.6 मिमी बारिश

तीन माह के मुकाबले सितंबर माह में सर्वाधिक बारिश

  • मौसम विभाग का अनुमान

अमरावती/दि.3 – मानसून के तीन माह के मुकाबले सितंबर माह में सर्वाधिक बारिश का अनुमान हाल ही में मौसम विभाग ने लगाया है. अगस्त माह में कभी कम तो कभी ज्यादा बारिश दर्ज की गई. जिसमें फिर एक बार बारिश ने दस्तक देकर सभी को राहत दी है. लगातार दो से तीन दिनों में जिले के विविध इलाकों में बारिश हो रही है. सरकारी आंकडों के मुताबिक बीते दो दिनों में जिले में औसतन 31.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
जिले के अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर, भातकुली, अचलपुर तहसील में विगत दो से तीन दिनों में सर्वाधिक 57 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. बुधवार की दोपहर के अलावा मध्य रात्री में भी बारिश हुई. गुरुवार को मौसम खुशनुमा रहा. गुरुवार की दोपहर 3 बजे के करीब बारिश की शुरुआत हुई. बारिश कुछ ही मिनट हुई किंतु कुछ ही देर की बारिश ने सराबोर कर दिया. वरुड तहसील में 50.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं चिखलदरा में 46.3 मिमी, भातकुली में 43.2 मिमी, अचलपुर में 40.8 मिमी, चांदूर बाजार में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई.
इस साल जिले में अब तक 81.8 प्रतिशत बारिश हुई है. 1 जून से 2 सिंतबर तक जिले में 718.7 मिमी बारिश अपेक्षित थी. जिसकी तुलना में 588.1 मिमी प्रत्यक्ष रुप से बारिश हुई है. सर्वाधिक 133.7 प्रतिशत बारिश अंजनगांव में तथा सबसे कम बारिश 51.1 प्रतिशत चिखलदरा में दर्ज की गई. भातकुली, चांदूर रेल्वे, वरुड, दर्यापुर तहसील में भी शत प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है.

तहसील निहाय बारिश

तहसील           मिमी
धारणी             11.6
चिखलदरा        46.3
अमरावती        18.6
भातकुली         43.2
नांदगांव खं.     14.2
चांदूर रेल्वे        4.0
तिवसा           20.8
मोर्शी             24.3
वरुड             50.8
दर्यापुर          57.7
अंजनगांव सु.  57.6
अचलपुर        40.8
चांदूर बाजार   32.0
धामण्गांव रे.  20.1
औसतन       31.6

Related Articles

Back to top button