अमरावती/दि.24 – विगत तीन दिनों में अमरावती सहित जिले में लगातार बारिश होने के बावजूद जिले के 9 तहसीलों में औसत बारिश नहीं होने की जानकारी मौसम विभाग के सूत्रों ने दी. लंबे अंतराल के बाद हुई बारिश से सूख रही फसलोें को मानो जीवनदान मिला है. जून महीने में अब तक का मौसम 85 फीसदी से आगे नहीं पहुंचा. लगातार बारिश के कारण जलस्तर के साथ ही जल प्रकल्पों के भंडार में वृद्धि हुई है.
समय पर मानसून शुरु होने के बाद लंबे अंतराल के कारण किसानों में चिंता व्याप्त थी. लेकिन गत सप्ताह हुई बारिश से फसलों को संजीवनी मिलने के कारण किसानों में संतोष जताया जा रहा है. जिले के भातकुली में 100.7, नांदगांव खंडेश्वर में 108.3, चांदूर रेल्वे में 118.6, दर्यापुर में 130.6 और अंजनगांव सुर्जी में सर्वाधिक 134.6 फीसदी बारिश हुई. गत माह में 2 तहसीलों में बादल फट कर मूसलाधार बारिश होने से फसलों का काफी नुकसान हुआ था. सरकारी मदद के लए किसान अभी भी प्रतीक्षारत हैं.
इस वर्ष बारिश के मामले में सबसे आगे रहने वाले विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा में इस बार बारिश कम हुई है. पर्यावरण विशेषज्ञ प्रा. नीलेश ठाकूर के मुताबिक ग्लोबल वार्मिंग का इसे असर माना जा रहा है. इस ओर विशेषज्ञों व्दारा गहराई से ध्यान देने की जरुरत है. दोनों ही तहसीलों में समूचित बारिश नहीं हुई है. औसत बारिश भी नहीं होना चिंता का विषय है. बदलती स्थिति कागहन अध्ययन करने की आवश्यकता उन्होंने जताई.
जिले के जलाशय हुए ओवरफ्लो
अमरावती जिले में 15-20 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई जा रही थी.इसके मुताबिक बारिश भी हुई. लेकिन यह औसत हासिल नहीं कर सका. जिला प्रशासन के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अभी तक केवल भातकुली, नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर रेल्वे, दर्यापुर, अंजनगांवसुर्जी तहसील में ही अपेक्षा से अधिक बारिश हुई है. इससे इन 5 तहसीलों को छोड़कर बाकी 9 तहसीलों में औसत बारिश नहीं हुई है. विदर्भ का नंदनवन माने जाने वाला चिखलदरा तहसील इस बार पिछड़ गई है. मेलघाट के धारणी तहसील में 71.9 फीसदी बारिश हुई है. अचलपुर 75.8, मोर्शी 84.2, धामणगांव रेल्वे 85.4, अमरावती 86.8, चांदूर बाजार 96.9,तिवसा 99.1 और वरुड तहसील में 99.8 फीसदी बारिश हुई है. जिले में बारिश के मामले में 2 प्रकार की स्थिति पैदा हुई है. एक ओर भारी बारिश तो कुछ तहसीलों में अत्यल्प बरसात के कारण औसत बारिश से दूर है.
तहसीलवार बारिश की स्थिति
तहसील अपेक्षित हुई बारिश प्रतिशत
धारणी 761 546.9 71.9
चिखलदरा 982.2 533.3 54.3
अमरावती 576.8 500.8 86.8
भातकुली 500.7 504.2 100.7
नांदगांव खंडेश्वर 545 590.5 108.3
चांदूर रेल्वे 516.9 612.9 118.6
तिवसा 465.6 461.2 99.1
मोर्शी 532 447.7 84.2
वरुड 568.4 467.4 99.8
दर्यापुर 424.4 554.6 130.6
अंजनगांवसुर्जी 425.6 572.7 134.6
अचलपुर 585.5 444.1 75.8
चांदूर बाजार 461 446.9 96.9
धामणगांव रेल्वे 644.5 550.3 85.4
कुल औसत 616.4 523.7 85