अमरावतीमहाराष्ट्र

अविनाश राजगुरे का सत्कार

अमरावती/दि.2-श्री संताजी समाज विकास संस्था, अमरावती द्वारा राज्यस्तरीय सर्वशाखीय तेली समाज के उपवर बच्चों के परिचय सम्मेलन व विवाह बंधन परिचय पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया था. श्री छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में अविनाश राजगुरे का सत्कार किया गया. सामाजिक क्षेत्र में राजगुरे द्वारा किए गए विशेष कार्यों को देखते हुए मुख्य अतिथि तथा राज्य के पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर और कार्यक्रम अध्यक्ष तथा राष्ट्रपति पदक सम्मानित प्रा. संजय आसोले के हाथों शॉल, सम्मानचिह्न व पुष्पगुच्छ देकर राजगुरे को सम्मानित किया गया.

Back to top button