अमरावतीमहाराष्ट्र

अविनाश राजगुरे अटल दौड मेडल से सम्मानित

अमरावती/दि.2-देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती तथा जन्मशताब्दी महोत्सव वर्ष निमित्त गुरुकुल बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था व जिला अ‍ॅथलेटिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में अध्यक्ष व मनपा के पूर्व सदन नेता, प्रमुख आयोजक तुषार भारतीय मित्र परिवार के नेतृत्व में अटल दौड का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में ओपन पुरुष गट में 71 वर्षीय वरिष्ठ अविनाश कृष्णराव राजगुरे में हिस्सा लिया. स्पर्धा में सहभागी होने पर प्रमाणपत्र व अटल दौड पदक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया.

Back to top button