‘हादसों से बचें, हेल्मेट का करें उपयोग’
पुलिस रेझींग डे के तीसरे दिन जागरुकता रैली
* सीपी रेड्डी ने दिखाई हरी झंडी
* डीसीपी ने हेल्मेट धारण कर दिया संदेश
अमरावती/दि.6– आयुक्तालय क्षेत्र में पुलिस रेझींग डे समारोह का आयोजन चल रहा है. जिसके तहत आज यातायात नियमों का पालन करने का संदेश देनेवाली शानदार जनजागृति बाइक रैली का आयोजन किया गया. कवायत मैदान से सीपी रेड्डी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. शहर के विभिन्न भागों में वाहन सवारों को यातायात नियमों का उनके ही हित में पालन करने का संदेश देते हुए रैली पुन: कवायत मैदान पहुंच परिपूर्ण हुई.
* सभी दुपहिया चालक हेल्मेटधारी
रैली में यातायात विभाग के अधिकारी और सैकडों जवान सिर पर हेल्मेट धारण कर सहभागी हुए थे. डीसीपी गणेश शिंदे व डीसीपी सागर पाटिल का उनमें समावेश रहा. ऐसे ही रैली का आयोजन एसीपी संजय, निरीक्षक रीता उईके और निरीक्षक ज्योति विलेकर के मार्गदर्शन में किया गया.
* लहराएं फलक और संदेश
यातायात विभाग की फुल ड्रेस रैली में दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने का संदेश देते फलक भी शामिल थे. उसी प्रकार नियंत्रित गति में वाहन चलाने का विशेष संदेश रैली में सवार पुलिस अधिकारियों ने जन-जन को दिया. उन्होंने दुर्घटनाएं टालने के लिए सभी नियमों के पालन का आवाहन किया. रैली कवायत मैदान पर लौटने से पहले शहर प्रमुख चौरस्तों और मार्गो से गुजरी. बच्चे-बुजुर्ग सभी को रैली ने आकर्षित किया. महिला पुलिस कर्मी पारंपरिक वेशभूषा और सिर पर पगडी धारण कर उत्साह से बाइक रैली में शामिल हुई थी. उसी प्रकार खुली जीप में साक्षात यमराज के रुप में कलाकार ने भी लोगों को विशेष कर वाहन चालकों को आगाह किया. इस समय सीपी रेड्डी के संग डीसीपी कल्पना बारवकर व अन्य उपस्थित थे.