ठगी से बचने ऑनलाइन पेमेंट का व्यवहार सोच-समझकर करें
पीआई नीलिमा आरज ने किया आह्वान, मसानगंज में बैठक
धीरज बसेरिया सहित क्षेत्रवासियों की उपस्थिति
अमरावती /दि. २३- आए-दिन ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं सामने आने से और कई नागरिक ऑनलाइन ठगी का शिकार होते देख सिटी कोतवाली पुलिस थाने कीपीआई नीलिमा आरज ने मसानगंज स्थित बिजासेन माता मंदिर प्रांगण में धीरज बसेरिया, मनीष साहू व क्षेत्रवासियों संग बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने कहा कि, एक ओर टेक्नोलॉजी ने हमारा जीवन आसान बनाया है, वहीं इसके कुछ नुकसान भी है जो हमे झेलने पड़ रहे है.ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा से हमे खुदरा रूपयों की चिंता नहीं रहती और यह आसान भी है. लेकिन इसके साथ ही इसमें धोखाधडी की संभावना भी है. इसीलिए ऑनलाइन पेमेंट का व्यवहार सोच समझ कर करे, यह आह्वान किया. पीआई आरज ने आगे कहा कि, किसी को भी अपना ओटीपी न दे, अगर कोई आपका दोस्त बनकर खाते में पैसा डालने को कहे तो न डाले,अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का ऑनलाइन फ्रॉड होता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे. वहीं बच्चों के मोबाइल को लेकर भी नीलिमा आरज ने अभिभावकों का मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि, माता-पिता अपने बच्चों के मोबाईल पर भी जरा ध्यान देना जरूरी है. अपना बच्चा मोबाईल में क्या कर रहा है, इस ओर ध्यान दें. आज कल युवक युवतियों के घर से भाग जाने के प्रकरण भी काफी हो रहे है और अगर कोई क्षेत्र में दादागिरी करता है तो पुलिस को कॉल करे. इन्ही मामलों को लेकर सभी को सतर्क रहने का संदेश पी आय आराज मैडम ने दिया. इस समय पीएसआई बालाजी वडसने, रोशन किरसान, निंभोरकर भाऊ, पंकज भाऊ, धिरज भाऊ राजेंद्र गुप्ता, मोहनलाल साहू, सुरेंद्र ठाकुर, गजलाल बसेरिया, भागचंद साहू, कैलाश सुरेलाल, कमलेश साहू, संतोष साहू, मनोज साहू, विजय साहू, नीरज श्रीवास, सूरज बसेरिया, सुरेश फनसे, धिरज बसेरिया, मनीष साहू, आकाश बसेरिया, चंदू भाऊ, मिथुन साहू, सिद्धार्थ गोयल, शुभम अहेरवार, प्रणय साहू,सहित अधिक क्षेत्र वासी उपस्थित थे.