अमरावती/दि.12 – कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या लगातार बढ रही है. इस महामारी का प्रादुर्भाव रोकने के लिए शासन के आदेश के तहत कई प्रतिबंधात्मक उपाय योजना लागू की है. इस दृष्टि से राज्य शासन ने कोरोना रोकथाम के लिए अधिसूचना 8 जनवरी 2022 से लागू कर विभिन्न नियम तैयार किये है. जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी के आदेश पर प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के निर्देश दिये गए है.
इसे देखते हुए कोरोना का प्रादुर्भाव रोकने महानगर पालिका स्तर पर प्रतिबंधात्मक उपाय योजना शुरु की है. जिसके तहत एक जगह होने वाली भीड टालने के लिए महापालिका में विभिन्न विभाग में आने वाले व्यक्तियों की संख्या पर भी नियंत्रण जरुरी है. यहां आने वाले नागरिकों की या क्षेत्रिय कर्मचारियों की भीड टालने के लिए अमरावती मनपा मुख्यालय कार्यालय की ओर विवरण दिया जाए, इसके लिए amravati [email protected] इस ई-मेल पर आवेदन भेज सकते है. प्राप्त होने की रसीद उसपर की जानेवाली कार्रवाई की जानकारी निवेदन धारकों को संबंधित ई-मेल पर भेजी जाएगी. क्षेत्रिय कर्मचारी केवल आवेदन ज्ञापन देने के लिए महापालिका कार्यालय में आना टाले. जनता भी आवेदन या ज्ञापन सौंपने के लिए महापालिका कार्यालय में आना टालकर सहयोग करें.