अमरावती/दि.3 – कोविड बाधितों की संख्या कम हुई है. जिसके चलते अमरावती महानगरपालिका परिक्षेत्र की संचारबंदी मेंं कुछ प्रमाण में शिथिलता लायी गई है. लेकिन संसर्ग अभी खत्म नहीं हुआ है. इस बात की दखल प्रत्येक को लेना आवश्यक है. कोरोना लहर का धोखा रोकने के लिये नागरिकों को खबरदारी बरतने का आवाहन महानगरपालिका आयुक्त प्रशांत रोडे ने किया है.
जीवनावश्यक व बगैर जीवनावश्यक सेवा मर्यादित समय में शुरु रखने की अनुमति दी गई है. जनजीवन पहले के समान लाने का प्रयास जारी है. लेकिन फिर से मरीजों की संख्या नहीं बढ़े इसके लिये हरएक को दक्षता नियम का पालन करना जरुरी है. नागरिकों के सहयोग के कारण प्रत्येक दिक्कतों पर मात किया जा सका है. प्रशासन व्दारा किये गये प्रयासों को नागरिकों का साथ मिलना आवश्यक है. नागरिक घर के पास की दूकान से सामग्री खरीदे, बाजार पेठ में भीड़ न हो इस बात की ओर ध्यान दें. आवश्यकता न होने पर कोई भी घर से बाहर न निकले, मास्क का इस्तेमाल किया जाये, सोशल डिस्टंगसिंग का पालन करे, भोजन करने से पूर्व साबून से हाथ धोना चाहिए, छींकते व खांसते समय नाक व मुंह पर रुमाल का उपयोग किया जाये, हस्तांदोलन न करे, चेहरा, नाक व आंखों पर बार-बार स्पर्श न करें और विशेष बात यह है कि अनावश्यक भीड़ वारे स्थान पर जाना टाले. इस बीमारी के विषाणु का संसर्ग टालने के लिए सरल उपाय होकर उसका पालन कर दक्षता लेने का आवाहन आयुक्त प्रशांत रोडे ने किया है. कोरोना विषाणु का प्रादुर्भाव रोकने के लिये स्वास्थ्य विभाग व्दारा आवश्यक उपाय योजना की गई है. 45 वर्ष पूर्ण हुए नागरिकों को टीकाकरण करवाना जरुरी है. इस गट के नागरिकों के लिये पहला डोज उपलब्ध है.