अमरावती

अवेैध शराब विक्रेता एमपीडीए के तहत जेल रवाना

मोझरी में कई अपराध दर्ज

अमरावती/ दि.12– तिवसा तहसील के मोझरी में रहने वाले आरोपी अवधूत थोरात के खिलाफ अवैध शराब बेचने, शराब की तस्करी करने जैसे कई संगीन अपराध दर्ज है. बार-बार कार्रवाई करने के बाद भी उसमे किसी तरह का सुधार नहीं आया. इसपर पुलिस अधिक्षक ने प्रस्ताव तैयार किया. जिसे मान्य करते हुए जिलाधिकारी ने आरोपी को एमपीडीए एक्ट के तहत एक वर्ष के लिए जेल की सलाखों के पीछे डालने के आदेश जारी किये. जिलेभर के ऐसे अपराधियों की जानकारी एकत्रित कर उनके खिलाफ भी एमपीडीए एक्ट के तहत कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरु रहने की जानकारी ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे ने दी.
अवधूत सुखदेव थोरात (36, मोझरी, तहसील तिवसा) यह एमपीडीए एक्ट के तहत एक वर्ष के लिए जेल की सलाखों के पीछे भेजे गए आरोपी का नाम है. इससे पहले आरोपी के खिलाफ अवैध तरीके से कच्ची शराब की तस्करी करने, कच्ची शराब बेचने जैसे कई अपराध दर्ज है. उसके खिलाफ इससे पहले विभिन्न धाराओं के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई थी. परंतु आरोपी पर किसी भी तरह का परिणाम नहीं हुआ. प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद भी उसमेंसुधार नहीं आया. उसकी करतुतों पर अंकुश लगे, इसके लिए प्रभारी पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव ने स्थानबध्द करने का प्रस्ताव तैयार कर जिलादंडाधिकारी व जिलाधिकारी पवनीत कौर के समक्ष प्रस्तुत किया. जिलादंडाधिकारी ने सभी कानूनी बातों की पडताल कर खुद के स्त्रोतों व्दारा जानकारी हासिल कर आरोपी कुख्यात आरोपी होने की तस्सली करने के बाद उसे एक वर्ष के लिए जेल में स्थानबध्द करने के आदेश दिये. आज उसे जिला मध्यवर्ती कारागृह की सलाखों के पीछे डाला गया.

Related Articles

Back to top button