
अमरावती/दि.26 – जिले से दो वर्ष के लिए तडीपार किये गए आदतन अपराधी को पुलिस ने दूध के कैन में शराब, तस्करी करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर 35 लीटर कच्ची शराब जब्त की.
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में तडीपार आरोपी मंगेश राजेश शिरभाते (23, आमलेवाडी, महाजनपुरा) और अभिजित सुरेश रंधवे (22, खरकाडीपुरा) है. बताया जाता है कि खोलापुरी गेट पुलिस थाने के पीएसआई बालाजी लालपालवाले को गोपीय जानकारी मिली कि भातकुली मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के मार्ग से दुपहिया क्रमांक एमएच 27/सीजे-8275 पर सवार दो युवक कैन में शराब तस्करी कर रहे है. पुलिस ने बॉर्डर सिलिंग पाँईट पर दुपहिया को रोखकर तडीपार आरोपी सहित दोनों से 35 लीटर कच्ची शराब सहित 67 हजार रुपए का माल जब्त कर दफा 142, 65 (इ), 65(अ) के तहत अपराध दर्ज किया है.