अमरावती/दि.31-एकनाथपुरम स्थित श्री पॅलेस में हल्दी-कुमकुम का आयोजन किया गया. मकर संक्रांति का त्योहार आते ही महिलाओं में हल्दी कुमकुम का उत्साह दिखाई देने लगता है. इस वर्ष जहा संपूर्ण भारत वर्ष श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को भक्ति और आस्था के साथ मनाया गया, वहीं एकनाथ पूरम स्थित श्री पॅलेस में उमंग और श्रद्धा के साथ इस सूवर्ण महोत्सव का झाँकीयों द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया.
संस्कृती और परंपराओं का अद्भुत मिलन हल्दी कुमकुम के सामाजिक आयोजन में दिखाई देता है. 26 जनवरी को श्री पॅलेस में रामायण की संकल्पना पर आधारित झांकियों की प्रस्तुति से इस कार्यक्रम को सामाजिक,आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयाम दिया. राम जन्म से लेकर सीता स्वयंवर, वनवास,सीता हरण, अशोक वाटिका, शबरी मिलन रामेश्वरम स्थापना, रामसेतु का निर्माण, रावण वध, अयोध्या पुनरागमन और राम राज्याभिषेक तक अलौकिक झांकीयों को साकार कर सभी देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस प्रकार भक्तिमय और राममय वातावरण में इस हल्दी कुमकुम का आयोजन हुआ. इस आयोजन हेतु विशेष रूप से लीना मिसाल, शिवानी मूंधडा, दीप्ति पाठक इन्होंने झाँकीयों का निर्माण किया. साथ ही इस आयोजन में लता मूंधडा, निमा पाठक, कल्पना चर्जन, शिल्पा लोया, शीतल राजपुत, साधना नानोटे, जागृती त्रिवेदी, हिर लोटीया, वर्षा चांडक, स्नेहा राठी, लक्ष्मी पोद्दार, डॉ. श्वेता घुले, डॉ. माधुरी अग्रवाल, योगीता लढ्ढा, शैलेजा चांडक, नेहा जयस्वाल ने भी महत्वपूर्ण सहयोग देकर इस अवसर को सफल एवं यादगार बनाया. पूजा राउत ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.