अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य में साढे तीन करोड की बिजली चोरी उजागर

तीन दिन अभियान, 383 मामलों का पर्दाफाश

मुंबई दि. 29 राज्य में 3 करोड 50 लाख रूपए की बिजली चोरी का मामला उजागर हुआ है. महावितरण के सुरक्षा व अमल विभाग ने चलाए तीन दिन विशेष अभियान में बिजली चोरी के 383 मामलों का पर्दाफाश किया है.
कोकण, पुणे, नागपुर व छत्रपति संभाजी नगर इन चारों परिक्षेत्र में 24 से 26 अप्रैल के बीच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान 383 बिजली चोरी के मामले उजागर हुए. नागपुर परिक्षेत्र में सबसे ज्यादा 121, कोकण परिक्षेत्र में 117, औरंगाबाद परिक्षेत्र में 92 और पुणे परिक्षेत्र में बिजली चोरी के 53 मामले उजागर हुए है. इस मामले में बडे पैमाने में घरेलू, वाणिज्य और औद्योगिक ग्राहकों का समावेश है. इस बिजली चोरी के मामले में 3 करोड 50 लाख रूपए का जुर्माना ठोका गया है. भविष्य में इसी तरह विशेष अभियान चलाया जायेगा. जिससे ग्राहक बिजली चोरी न करते हुए बिजली का अधिकृत उपयोग कर सहयोग करें, ऐसा आवाहन महावितरण ने किया है.

 

Related Articles

Back to top button