अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वीरभूमि पर पुरस्कार यह गौरवशाली क्षण – नितिन धांडे

शौर्य पुरस्कार के बाद डॉ. नितिन धांडे का अमरावती में सत्कार

अमरावती /दि. 20– पानीपत इस ऐतिहासिक भूमि पर मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय मंत्री के हाथों शौर्य पुरस्कार मिलने के बाद अमरावती पहुंचे विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे का सत्कार किया गया. जीवन में यह अविस्मरणीय अवसर रहने का प्रतिपादन उन्होंने इस अवसर पर किया.
पानीपत स्थित शौर्य स्मारक ट्रस्ट की तरफ से हर वर्ष के मुताबिक 14 जनवरी को आयोजित शौर्य दिवस समारोह में शौर्य सम्मान पुरस्कार डॉ. नितिन धांडे को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों दिया गया. जिस वीर भूमि पर मराठाओं ने अपनी जान की परवाह न करते हुए स्वाभिमान की लडाई लढी और वीरगति प्राप्त की, ऐसी भूमि पर पुरस्कार मिलना यह गौरवशाली क्षण रहने का प्रतिपादन डॉ. धांडे ने अमरावती अपने सत्कार के अवसर पर किया. विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए डॉ. धांडे यह सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक क्षेत्र में कार्यरत है. उनके सामाजिक योगदान को देखते हुए शौर्य स्मारक ट्रस्ट पानीपत की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार प्रदान करते समय केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे, केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव, हरियाणा के शिक्षण मंत्री महिपाल हांडा, रावसाहेब दानवे, सांसद राजाभाऊ वाझे, सांसद भास्कर मगरे, प्रमोद वीज, संजय भाटिया, अर्चना गुप्ता, पुनित बत्रा और शौर्य स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप पाटिल, कार्यकारी अध्यक्ष आदेश मुले, महासचिव विनोद जाधव उपस्थित थे. पुरस्कार स्वीकारने के बाद नितिन धांडे का अमरावती शहर में आगमन होते ही उनका विविध संस्था, संगठना और नागरिकों ने सत्कार किया.

Back to top button