अमरावती/ दि. 6– संबोधी सभागृह भीमटेकडी में बौध्द उपासक संघ की ओर से संविधान दिन निमित्त राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले और डॉ. बाबासाह्रब आंबेडकर व संविधान इस विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में प्रा. डॉ. एन.व्ही. ढोके, डॉ. सविता कांबले नागपुर थे. कार्यक्रम की शुरूआत मान्यवरों के हस्ते फोटो को हारार्पण कर सामूहिक वंदना की गई.
बौध्द उपासक की ओर से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर महाविद्यालय में डॉ. आंबेडकर व राष्ट्रपिता ज्योतिराव फुले के जीवन कार्य इस विषय पर बौध्द उपासक संघ की ओर से स्पर्धा परीक्षा ली गई थी. इस कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण मान्यवरों के हस्ते किया गया था. बौध्द उपासक संघ की अध्यक्षा नलिनीताई नागदिवे का 75 वा जन्मदिन निमित्त पुष्पगुच्छ व शाल व सम्मानचिन्ह प्रदान कर गौरान्वित किया गया. उसके बाद जिसने पुरस्कार वितरण समारोह में दान दिया. उनका सत्कार किया गया तथा स्पर्धा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया. पुरस्कार वितरण सचिव नरेश कांबले, नलिनीताई नागदिवे, उध्दव खंडारे, प्रा. डॉ. गोपीचंद मेश्राम, दीपक डांगे आदि के द्बारा पुरस्कार वितरण किया गया.