
अमरावती / दि.24- अपनी अभिनव संकल्पना व हृदयस्पर्शी समाज कार्य के लिए सुविख्यात दर्यापुर गाडगेबाबा मंडल अध्यक्ष प्रा. गजानन भारसाकले का कुलगुुरु संत गाडगेबाबा विद्यापीठ अमरावती राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार के लिए चयन समिति में सदस्य के रुप में चयन किया गया था. उसके पश्चात विद्यापीठ राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकल्प के संचालक डॉ. राजेश बुरंगे ने गजानन भारसाकले व्दारा चयन प्रक्रिया में किए गए कार्य को लेकर विद्यापीठ साहित्य भेंट वस्तु प्रदान कर स्वागत किया गया.
उन्हें विद्यापीठ व्दारा नियमानुसार मानधन की निधी मिली थी वह रकम उन्होंने विद्यापीठ को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संजय मकेश्वर की बेटी जानवी की शिक्षा के लिए भेंट दी. इस अवसर पर प्रा. भारसाकले ने कहा कि, विद्यापीठ का कार्य कर्तव्य समझकर किया. उसका मुआवजा नहीं लिया जा सकता. कुलगुरु के स्वीसहाय आर्यन जाधव, प्रा. कल्याणी गावंडे की उपस्थिति में उन्होंने निधी प्रदान की.