अमरावती

स्वयं अकादमी के कार्यक्रमों का पुरस्कार वितरण समारोह 1 को

यूट्यूब स्टार रवि वानखडे रहेंगे प्रमुख आकर्षण

दर्यापुर/दि.29– येवदा के इ. गणेशा फाउंडेशन व स्वयं अकादमी एवं कम्प्यूटर के संयुक्त तत्वावधान में गणेश उत्सव निमित्त आयोजित की गई विविध स्पर्धाओं का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रविवार 1 अक्तूबर की शाम को किया गया है. समारोह में प्रमुख आकर्षण के रुप में यूट्यूब स्टार रवि वानखडे व विशेष रुपसे मिशन आयएस अकादमी के संचालक प्रा. नरेशचंद्र काठोले उपस्थित रहेंगे. नागरिकों से इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का गुणगौरव करने का आवाहन भाजपा के जिला कार्यकारिणी के सदस्य नकुल सोनटक्के ने किया है.
येवदा के ई-गणेशा फाउंडेशन के माध्यम से गणेश उत्सव में विधायक एवं विवेक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. साथ ही स्वयं अकादमी व कम्यूटर के माध्यम से गणेशोत्सव में विद्यार्थियों के कलागुणों को प्रोत्साहन देने के लिए सामान्य ज्ञान स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा, रंगभरण स्पर्धा आदि विविध उपक्रम चलाये गए थे. बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इन स्पर्धाओं में सहभागी होकर प्राविण्य प्राप्त किया. इनमें येवदा के विद्यार्थी भूषण का गुणगौरव करने हेतु भाजपा के जिला कार्यकारिणी के सदस्य तथा सामाजिक कार्यकर्ता नकुल सोनटक्के के प्रयासों से यूट्यूब स्टार रवि वानखडे व प्रा. नरेशचंद्र काठोले ीक उपस्थिति में स्पर्धाओं का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार 1 अक्तूबर को येवदा के गांधी चौक में आयोजित किया गया है.
कार्यक्रम में नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन नकुल सोनटक्के, पूर्व गटशिक्षणाधिकारी संजय वाघमारे, डॉ. अरुण चोरे, त्र्यंबक सोनटक्के, प्रशांत हाडोले, किरणताई देशमुख, ओमप्रकाश शर्मा, रामदास कराले, ज्ञानेश्वर मेश्राम, सचिन बोदडे, नरेंद्र मानकर, प्रमोद शिंगजुडे, संतोष मुरकुटे, सतीश टोलमारे, ज्ञानपाल राऊत, प्रकाश तायडे. श्याम ठाकरे, दिलीप धर्माले, गोपाल चौधरी, निखीलेश ठाकुर, सागर हरसुले, ऋत्विक गावंडे, शिवकुमार कैसर, रामेश्वर माकोडे, पंकज कैकडी, अमोल कवले, विठ्ठल डहाके, मयूर वांदे, महेश वांदे, अक्षय तिडके आदि ने किया है.

Related Articles

Back to top button