अमरावती

महाराष्ट्र दिन पर पुरस्कार वितरण समारोह

प्रहार विद्यार्थी संगठना का आयोजन

अमरावती/ दि.2– स्थानीय प्रहार विद्यार्थी संगठना व्दारा 30 अप्रैल को विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें 1 हजार विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. जिसका पुरस्कार वितरण समारोह डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक पर आयोजित किया गया. परीक्षा में तीन विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिसमेें विकास राठोड को 10,000 रुपए व द्बितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले रक्षक शेंडे को 7 हजार रुपए व तीसरा पुरस्कार प्राप्त करने वाले सुरेंद्र जवंजाल को 5 हजार रुपए पुरस्कार स्वरुप दिए गए. 50 विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार का भी वितरण किया गया.
प्रहार विद्यार्थी संगठना के शहर अध्यक्ष ऋषभ मोहोड के नेतृत्व में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में दुर्धर सर, रविंद्र वैद्य ने मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर राज्यमंत्री बच्चू कडू, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, महानगर संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, शेख अकबर भाई, विद्यार्थी जिला प्रमुख आकाश खारोले, अभिजीत गोंडाणे, शहर महासचिव उमेश मेश्राम, बडनेरा संपर्क प्रमुख श्याम कथे, महिला प्रकोष्ठ शहर अध्यक्षा प्रीति साहु, शहर अध्यक्ष मंगेश कविटकर, वाहतुक जिला प्रमुख अमित वानखडे, अजय तायडे, नंदू वानखडे, सुधीर मानके, सागर भाई आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button