अमरावती

अवार्ड फंक्शन व चाप्टर नाइट सेरेमनी का आयोजन

रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी का उपक्रम

* बच्चों संग बड़ों ने भी जीते पुरस्कार
अमरावती/दि.28- रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी की कार्यकारिणी ओर से बडनेरा रोड स्थित महेश भवन के शिव-सागर रेस्टोरेंट में रविवार की रात अवार्ड फंक्शन तथा चाप्टर नाइट सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस समय वर्ष 2021-22 की अंतिम पारिवारिक सभा में मनोरंजन के साथ यादगार लहमें भी शामिल रहे.
रोटरी क्लब ऑफ अंबानगरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में युवा जादूगर नीरज गगलानी के मैजिक शो ने बच्चों के साथ बड़ों को भी इस मैजिक खेल में शामिल कर जादू की दुनिया से रुबरु कराया. इस समय बच्चों के लिए चित्रकला व क्राफ्ट स्पर्धा आयोजित की गई. जिसमें सभी बच्चों ने पुरस्कार जीते. कार्यक्रम में रोटरी क्लब की ओर से दानदाताओं की मदद से ओम राजुरकर नामक छात्र को स्कूल आने-जाने के लिए साइकिल प्रदान की गई. इस समय ओम के साथ उसकी मां माधुरी राजुरकर कार्यक्रम में उपस्थित थी. वहीं कक्षा 10 वीमें उत्तीर्ण छात्रों को भी सम्मानित किया गया.
रोटरी अंबानगरी के विविध उपक्रमों में सहयोग देने वाले तथा पुरस्कार प्राप्त सदस्यों को भी इस समय सम्मानित किया गया. जिसमें बेस्ट प्रोजेक्ट डायरेक्टर का पुरस्कार पूजा कोल्हे, नीता कौसकिया, डॉ. स्वाती केडिया, पायल करवा, मनीषा हरकुट, वैशाली शहा, गीता हिंडोचा, मुस्कान जयसिंघानी, बेहतरीन कार्य के लिए वोकेशनल सर्विस हेतु डॉ. मोनाली ढोले, क्लब सर्विस हेतु सचिन रौंदालकर, कम्युनिटी सर्विस के लिए डॉ. विक्रम वाखडे, वर्षभर के दानदाता सुशील कोटेचा, सुरेश मेठी, जीतुभाई पटेल, प्रशांत करवा, विक्रांत जोशी, नरेन्द्र खंडेलवाल, संजय बोबडे को विशेष रुप से सम्मानित किया गया.
स्टार ऑफ द ईयर का खिताब रोहित अग्रवाल, स्वप्निल करवा, सीताराम राठी, आशीष हरकुट, कीर्ति शहा को पाप्त हुआ. मोस्ट एक्टिव बीओडी का पुरस्कार राम छुटलानी, मोस्ट एक्टिव पीपी का पुरस्कार सुरेश मेठी, मोस्ट एक्टिव रोटेरियन का पुरस्कार अमेय वैद्य, मोस्च सपोर्टिव रोटेरियन का पुरस्कार गौरव वानखडे को, पेसिडेन्ट सिटीजर पुरस्कार नितिन गुप्ता, न्यू रोटेरिन का पुरस्कार हार्दिक कक्कड़, रेलन का पुरस्कार संगीता राठी, अतुल कोल्हे, बेस्ट कपल का पुरस्कार डॉ. समीर केडिया व डॉ. स्वाती केडिया का समावेश रहा. सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए.
इस समय रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी के अध्यक्ष संकेत मोहता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी यह एक परिवार है. परिवार के हर सदस्य ने मेरे कार्यकाल को यादगार बनाने के लिए जो योगदान दिया, उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं. पुराने सदस्यों ने जहां मुझे प्रोत्साहित किया वहीं नये सदस्यों ने मुझमें जोश व जुनून भरा है. इस कारण ही दोगुने उत्साह के सथ काम करने व अंबानगरी का नाम रोशन करने में कामयाबी मिली इस चाप्टर नाइट सेरेमनी के माध्यम से जिन्होंने प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रुप से उन्हें सहयोग दिया है.
कार्यक्रम का संचालन स्वप्निल करवा तथा आभार प्रदर्शन सचिव गौरव वानखडे ने किया. इस अवसर पर तुषार गुप्ता, मोनिका गुप्ता, नरेन्द्र खंडेलवाल,डॉ.समीर केडिया,डॉ.स्वाती केडिया,सुशील कोटेचा,अतुल कोल्हे, पूजा कोल्हे, नंदकिशोर राठी, डॉ. निखिल बडनेरकर, निलेश परतानी, आशीष हरकुट, सीताराम राठी, अमेय वैद्य,अमित हिंडोचा,भूषण पथे,डॉ.दीपक डागा,डॉ.ऋषिकेश नागलकर,डॉ.धनंजय देशमुख,गौरव वानखडे, हार्दिक कक्कड़, जॉनी जयसिंघानिया, क्षितिज शहा, नितिन गुप्ता, संजय बोबडे, सुरेश मेठी, डॉ.मोनाली ढोले,डॉ. विक्रम वानखडे,संगीता राठी, डॉ. वर्षा वानखडे, मनीषा हरकुट,सोनल मुंधडा,सुदेश मुंधड़ा, ममता खंडेलवाल, वैशाली शहा,ज्योति सरावगी,अनिता राठी,पायल करवा,शीतल करवा, दिनेश सरावग,जितेन्द्र पटेल,स्वप्निल करवा, सुचिता वानखडे, राखी मोहता, गीता हिंडोचा, रिचा वानखडे, रोहित अग्रवाल, ज्योति डागा, आरती पुसदकर, सीमा राठी, गायत्री मोहता आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button