गौरव जीवन सावले को आचार्य पदवी प्रदान

अमरावती/दि. 12- अहिल्याबाई सायन्स एंड इंजीनियरिंग के विद्यापीठ इंदौर द्बारा हाल ही में उन्हें आचार्य पदवी प्रदान की गई. गौरव सावले विगत 13 वर्षोे से राम मेघे इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड रिसर्च बडनेरा में प्राध्यापक के रूप में सेवा दे रहे है. उनका संशोधन का विषय मशीन लर्निग अंतर्गत होता है. उनका संशोधन का टॉपिक ऑटोमेटेड फ्रेमवर्क फॉर्म स्टॉक मार्केट प्रेडिकेशन युझिंग सेेंटिमेंट अन्यालीसिस अॅड मशीन लर्निग अप्रोच था. इस संशोधन के लिए उन्हें प्रो. डॉ. मनोज के रावत का मार्गदर्शन रहा था. उनके संशोधन में उन्हें डॉ. ए. एस. अल्वी और सीनियर सहकारी प्रोफेसर का महत्वपूर्ण सहयोग रहा. गौरव सावले अपनी इस सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शक डॉ. मनोज के रावत के साथ माता ज्योती सावले, पिता जीवन अमृतराव सावले, पत्नी युग्मिनी गौरव सावले, प्रो. प्रवीण नेरकर, डॉ. रू चिता काले और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष जिन्होंने इस संशोधन के लिए सहयोग किए उन मित्रमंडल को देता है. उनकी इस सफलता के संबंध में उनके परिसर के मित्र प्रा.सतीश खोडे, रविंद्र चवरे, गौतम गजभिए, संदीप अंबाडकर, सूरज मंडे, प्रशांत भगेवार, रवि मेश्राम, दिलीप ईखार, संजय इंगोले, संजय पेटले,रवि कडू, हर्ष कडू, मिलिंद चिरडे, सुनील सावले, नितीन गुुल्हाने आदि ने उनका अभिनंदन किया है. उनकी इस सफलता के संबंध में उनका सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है.