अमरावती

उत्कृष्ट कामों के लिए प्रोत्साहन पर पुरस्कार

सीईओ अविश्यांत पंडा के निर्देश

अमरावती/दि.5-स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एरिया 2 अंतर्गत ओडीएफ प्लस गांव के लिए सन 2020-21 व 2021-22 में 650 एवं सन 2022-23 में 927 गांवों में गंदा पानी व घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प जिला परिषद के स्वच्छ भारत अभियान मिशन द्वारा चलाया जा रहा है.
उत्तम व दर्जेदार काम हो, इसके लिए ग्रामपंचायतों ने विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा ने व्यक्त की. इस उद्देश्य से प्रत्येक तहसील से दो गांवों के कामों की जांच कर उनका चयन करने व उस गांव को प्रोत्साहन पर पुरस्कार देने की योजना तैयार की जाये, ऐसे निर्देश जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा ने प्रशासन को दिए.
जिला परिषद के सभागृह में आयोजित समीक्षा बैठक में वे बोल रहे थे. अमरावती जिला फिलहाल ओडीएफ प्लस की दिशा से हलचल कर रहा है. 10 से 15 अप्रैल 2022 के पूर्व काम पूर्ण करने के निर्देश इस समय उन्होंने दिए. समीक्षा बैठक में उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी, प्रशांत सातव, अजिंक्य काले आदि सहित सभी 18 संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button