संत तुकाराम महाराज भजन व अभंग स्पर्धा में अमरावती कारागृह को पुरस्कार
शदर क्रीडा व सांस्कृतिक प्रतिष्ठान व महाराष्ट्र कारागृह विभाग का आयोजन
अमरावती/दि.17- शरद क्रीडा व सांस्कृतिक प्रतिष्ठान व महाराष्ट्र कारागृह विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कैदियों के लिए ली गई पहली राज्यस्तरीय जगद्गुरु श्री संत तुकाराम महाराज भजन व अभंग स्पर्धा में अमरावती जिला मध्यवर्ती कारागृह ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया. इस स्पर्धा में कोल्हापुर टीम को ज्ञानोबा-तुकोबा शिल्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
ंस्पर्धा में पुणे के येरोडा कारागृह की टीम का तृतीय तथा नाशिक कारागृह की टीम को तृतीय पुरस्कार मिला. इन तीनों विजेता टीमों को राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज शिल्ड व प्रमाणपत्र, संत शेख मोहम्मद शिल्ड व प्रमाणपत्र दिया गया. जबकि अमरावती कारागृह टीम को प्रोत्साहन के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. स्पर्धा का यह अंतिम मुकाबला येरोडा कारागृह के कर्मचारी भवन में लिया गया. नाशिक, नागपुर, कोल्हापुर, तलोजा, पुणे और अमरावती की टीम अंतिम राउंड में पहुंची थी. पुरस्कार वितरण गृहविभाग के अपील व सुरक्षा प्रधान सचिव दिनेश वाघमारे के हाथों हुआ. शरद क्रीडा व सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के अध्यक्ष तथा स्पर्धा प्रमुख लक्ष्मीकांत खाबिया समेत उद्योजक विठ्ठल मणियार विशेष पुुलिस महानिरीक्षक डॉ. जालिंदर, सुपेकर, कारागृह उपमहानिरीक्षक योगेश देसाई, स्वाती साठे, नंदकुमार बंड उपस्थित थे.
कैदियों के लिए कारागृह परिसर में डिजीटल लाइब्रेरी व उद्योग व्यवसाय शुरु करने के लिए अनुमति मिलने की अपेक्षा अपने प्रास्ताविक में लक्ष्मीकांत खाबिया ने व्यक्त की. हरीनाम की गूंज के साथ स्पर्धा की शुरुआत हुई. पुरस्कार स्वीकारते समय अमरावती कारागृह टीम के साथ शरद क्रीडा व सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के नंदकुमार बंड, शेखर पाटिल, सुशील गावंडे, राहू इसाने, नीलेश कंचनपुरे, विशाल लंगोटे आदि उपस्थित थे.