अमरावतीमहाराष्ट्र

डगवार, कावरे, पठाडे को अवार्ड

भव्य तान्हा पोला सजावट स्पर्धा का प्रवीण का आयोजन हिट

* वेशभूषा में वेदिका, स्वरा और वल्लभ अव्वल
अमरावती/दि.4– शिवसेना उबाठा नेता प्रवीण हरमकर व्दारा अनेक वर्षो से रखी जा रही तान्हा पोला स्पर्धा इस बार भी मंगलवार को जूनी कोतवाली भाजी बाजार में उत्साह से आयोजित की गई. बच्चों ने बडे ही चाव से अपने छोटे बैल सजाकर लाए. उसी प्रकार वेशभूषा स्पर्धा में भी उत्साह से भाग लिया. बैल सजावट में 1501 रुपये का प्रथम पुरस्कार आराध्य डगवार, 1101 रुपये का व्दितीय पुरस्कार अदिति कावरे, 701 रुपये का तृतीय पुरस्कार आराध्य पठाड़े को प्रदान किया गया. वेशभूषा में वेदिका लोखंडे प्रथम, स्वरा खोब्रागडे व्दितीय और वल्लभ नांदुरकर तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर गए. प्रत्येक सहभागी स्पर्धक को खिलौने और चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया गया. स्पर्धा का परीक्षण स्वाती बडगुजर और ज्योती राऊत ने किया.
दर्शकों के लिए लकी ड्रॉ, जीती सोने की नथ
दर्शकों के लिए भी लकी ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कार रखे गए थे. सोने की नथ का प्रथम पुरस्कार मालती बिजवे, पैठनी साडी का व्दितीय पुरस्कार संगीता दोरे और ज्वेलर्स सेट का तिसरा अवार्ड अंकिता माथुर ने जीता. गेम शो में स्वाती तिवारी, चौधरी भाभी, बांबल भाभी विजेता रही. संचालन विशाखा प्रवीण हरमकर ने किया.
सुलभा खोडके ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम के उद्घाटक के रुप में सुलभा खोडके, जिला संगठक प्रीर्ती बंड, संपर्क प्रमुख प्रतिभा ताई, महानगरप्रमुख लक्ष्मी शर्मा, शिवसेना संगठक ज्योती अवघड, शहर प्रमुख राजश्री जटाले, पुलिस निरीक्षक स्वाती पवार, शिवसेना जिला प्रमुख श्याम देशमुख, तालुका प्रमुख आशिष धर्माले, आशिष दारोकार, निलेश जटाले, शहर प्रमुख बडनेरा मिथुन सोलंके , सोमेश्वरराव गौड, गोविंद दायमा, प्रमोद वानखडे, संदीप मानेकर, उमेश केडिया, नीरज सेवक, शफीभाई, शकील नगमा, रमेश गुरुमाले, मनीष रामावत, मिंटू पुरवार, आनंद राठी, अतुल माथुरकर, पिंटू अनासने, अमित शर्मा, यश मानेकर, अमित ठाकूर, शुभम मरोडकर, ईश्वर खडेकार, पार्थ हरमकर, सुजल हरमकर, अथर्व डीवरे, न्यू गोयल, बाला औलीकर, धनंजय बिजवे, सुजल हरमकर, पार्थ हरमकर, तुषार पंढरपूरे, कार्यक्रम को सफल बनाने भारती मरोडकर, पुनम अनासाने, वनमाला कुरुले, पुष्पा हरमकर, उज्वला खडेकार, स्नेहल करूले, प्रीती करूले, अंजली केवले, प्रीती चिंतामणी, नयना पारेख, पियुषा गंगात्रे, सुप्रिया केवले, नीषा कारंजकर, पुनम हरमकर, स्वीटी करुले, आरती करुले, कल्पना बाभुलकर, शोभा मरोलकर, अपर्णा मरोडकर, मित्तल गुरुमाले आदि ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button