अमरावतीमहाराष्ट्र

विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुरस्कार प्राप्त व्यक्तियों का आज शाम सत्कार

विधायक एड. यशोमती ठाकुर की रहेगी प्रमुख उपस्थिती

अमरावती/दि.2– शहर के सार्वजनिक वाचनालय के स्थापना दिवस पर आयोजित ग्रंथालय तथा विविध क्षेत्र के पुरस्कार प्राप्त गणमान्यों का सत्कार कार्यक्रम आज बुधवार 2 अक्टुबर को आयोजित किया गया हैं. विधायक यशोमती ठाकुर की उपस्थिती में यह सत्कार किया जाएगा. गीत रामायणकार ग.दि. माडगूलकर की जयंती अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्य पुस्तकालय संघ के अध्यक्ष ड़ॉ. गजानन कोटेवार की अध्यक्षता में कमल गवई की उपस्थिती में डॉ. गोविंद कासट के हाथों किया जाएगा.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती अवसर पर 2 अक्टुबर को शाम 7 बजे विधायक यशोमती ठाकुर की उपस्थिती में वाचनालय के अध्यक्ष प्रा. डॉ. अरविंद देशमुख की अध्यक्षता में शहीद भगतसिंह वाचनालय कुर्‍हा को इस वर्ष का डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ग्रंथालय पुरस्कार मिलने पर सरस्वती वाचनालय राजना-काजना के विनोद मुंदे को उत्कृष्ट ग्रंथालय कार्यकर्ता पुरस्कार मिलने पर उनका सत्कार किया जाएगा. सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एड. दिलीप एडतकर, विलास मराठे, वरिष्ठ समाज सेवक धीरूभाई संघानी, कृषी उपज बाजार समिति अध्यक्ष हरीश मोरे, उपाध्यक्ष भैयासाहेब निचत उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर सीमा काटकर, एड. सुमित घोडेस्वर विशेष आमंत्रित सदस्य के रुप में उपस्थित रहेंगे. सचिन राजन देशमुख ने सार्वजनिक पुस्तकालय क्षेत्र में होने वाले इस कार्यक्रम में बडी संख्या में लोगों से उपस्थित रहने का आवाहन किया गया हैं.

 

Related Articles

Back to top button