पुरस्कार प्राप्त कर्मचारी आगे भी सरहानीय कार्य करे
मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी का आवाहन

अमरावती/दि.2-पुरस्कार प्राप्त कर्मचारी आगे भी इसी तरह के सराहनीय कार्य करे व अन्य कर्मचारी उनके कामो का अनुसरण करे एैसा आवाहान महावितरण के मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी ने किया वे विध्युत भवन मे आयोजित महाराष्ट्र दिन के अवसर पर बोल रहे थे इस समय सहायक महाव्यवस्थापक रूपेश देशमुख, कार्यकारी अभियंता प्रदिप पुंनसे, उपमुख्य औद्योगिक सबध अधिकारी मदुसुदन मराठे, कार्यकारी अभियंता अनिरूध्द आलेगावकर, संजय सराटे, राजेश माहुलकर उपविधि अधिकारी प्रशांत लहानेे, अतिरिक्त कार्यकारि अभियंता राजेश पाटील उपस्थित थे
महाराष्ट्र दिन के व कामगार दिवस के अवसर पर 1मई को महावितरण के उतकृष्ट सेवा दे रहे कर्मचारीओ के सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था जिसमे परिमंडल के 49 तथा अमरावती जिले के 27 कर्मचारीओ को सन्मानित किया गया मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी आगे कहा की अतिआवश्यक सेवा क्षेत्र में कार्यकरते कर्मचारीओ को ग्राहको के प्रति सवेदनशिल रहना आवश्यक है महावितरण का काम ऑनडियुटी 24 घंटे का और धोकादायक है इसलिए जबाबदारी के साथा काम करे एैसा आवाहान मुख्य अभियंता कुलकर्णी ने किया है कार्यक्रम का प्रास्ताविक मधुसुदन मराठे ने किया तथा संचालन व आभार प्रविण वाट ने माना