अमरावती

मनपा के आदर्श शिक्षक, शाला और सेवानिवृत्त शिक्षक हुए सम्मानित

शिक्षा विभाग का आयोजन

* डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस मनाया
अमरावती/दि.6- अमरावती महानगरपालिका पूर्व माध्यमिक व तकनीकी शाला समिति की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती निमित्त मंगलवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अमरावती महानगरपालिका के आदर्श शिक्षक, आदर्श शाला और सेवानिवृत्त शिक्षक, सहभागी शिक्षकों का सम्मान समारोह क्षितिज पैलेस नवसारी में किया गया था. समारोह की अध्यक्षता मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने की. इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, शहर अभियंता इकबाल खान, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, विवेक देशमुख, लीना अकोलकर, चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, सिस्टम मैनेजर अमित डेंगरे, शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, विधि अधिकारी श्रीकांतसिंह चव्हाण, पशुचिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, बाजार एवं परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण, उपअभियंता आशीष अवसरे उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया. समारोह में गणमान्य अतिथियों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
शिक्षक समाज का निर्माता होता है. एक छोटे बच्चे को देश का उत्कृष्ट नागरिक बनाने का कार्य एक शिक्षक को करना होता है. वैदिक काल से ही शिक्षकों को गुरु का पद प्राप्त है. हम उनके ऋण से कभी मुक्त नहीं हो सकते.आज समाज में यह धारणा बन गयी है कि शिक्षा का अवमूल्यन हो गया है. साथ ही गुरु-शिष्य के रिश्ते में पवित्र भावना खत्म होती जा रही है. इस रिश्ते की पवित्रता को बनाए रखने और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की स्मृति को जीवित रखने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है, ऐसा मान्यवरों ने कहा. कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षिका प्रज्ञा ढंगारे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्यक्रम अधिकारी पंकजकुमार सपकाल ने किया. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षा विभाग ने विद्यालय निरीक्षक उमेश गोदे, वहीद खान पठान, गोपाल कांबले, मो. इमरान मो. नबी, नंदू पवार, प्रवीण ठाकरे, काजी निजामुद्दीन, धीरज सावरकर, योगेश राणे, संजय बेलसरे, शुभांगी सुने, सुषमा दुधे, कैलास कुलट, सुमेश वानखड़े और शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी, अनिवार्य शिक्षा अभियान के कर्मचारियों ने प्रयास किए. कार्यक्रम में क्षितिज पैलेस के संचालक रविभाऊ देशमुख, मनपा स्कूलों के सभी प्राचार्य, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे.
शिक्षकों एवं शाला को किया गया सम्मानित
शिक्षक दिन समारोह में अमरावती महानगरपालिा की आदर्श शाला के रूप में मनपा उच्च प्राथमिक मराठी स्कूल जेवड, मनपा हिंदी स्कूल नंबर 11 खरकाडीपुरा, मनपा उर्दू स्कूल नंबर 7 मुजफ्फरपुरा, मनपा मराठी स्कूल नंबर 8 रामनगर, मनपा हिंदी स्कूल नंबर 15 कृष्णानगर के मुख्याध्यापक और सभी शिक्षकों का सत्कार किया गया. विशेष कार्य गौरव पुरस्कार मनपा हिंदी शाला क्र.11 खरकाडीपुरा के मुख्याध्यापक गोपाल कांबले को प्रदान किया गया तथा सावित्रीबाई फुले आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्रज्ञा ढंगारे-सहायक शिक्षिका मनपा मराठी विद्यालय महादेवखोरी, निकहत परवीन -सहायक शिक्षिका मनपा उर्दू विद्यालय क्रमांक 10 बडनेरा, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर आदर्श शिक्षक पुरस्कार मो.मुजम्मिल-सहायक शिक्षक मनपा उर्दू स्कूल नंबर 2 अलीम नगर, डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम आदर्श शिक्षक पुरस्कार अतहर अहमद-सहायक शिक्षक मनपा उर्दू स्कूल नंबर 8 जमील कॉलोनी को सम्मानित किया गया. साथ ही छात्रवृत्ति परीक्षा, कक्षा 10वीं, खेल कौशल, मिशन कलरफुल, आधुनिक तकनीक का आधुनिक उपयोग, स्कूल खजाना, प्रतियोगी परीक्षा कॉर्नर में 75 प्रतिशत परिणाम देने वाले 82 शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
गुरु-शिष्य परंपरा संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा
उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण एवं पवित्र हिस्सा है. जीवन में माता-पिता की जगह कोई नहीं भर सकता. भारत में प्राचीन काल से ही गुरु-शिष्य परंपरा रही है और शिक्षक जीवन जीने की सही राह दिखाते हैं। सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.
शिक्षक एक बगीचे की तरह
शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम ने कहा कि शिक्षक एक बगीचे की तरह होता है जो एक ही बगीचे में अलग-अलग आकार और रंगों के फूल सजाता है. छात्रों को कांटों पर मुस्कुराहट के साथ चलने के लिए प्रेरित किया. शिक्षित भारत हर शिक्षक का सपना है, इसलिए शिक्षक सम्मान के पात्र हैं.
जीवन में गुरु का महत्व
मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने बताया कि हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. यह दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए मनाया जाता है. हर किसी के जीवन में गुरु का महत्व होता है। समाज में उनका विशेष स्थान है.

Related Articles

Back to top button