अमरावती

विदर्भस्तरीय ग्रीन रन मैराथन के विजेताओं को पुरस्कार वितरित

नागपुर, पुसद, अमरावती के स्पर्धक रहे विजयी

चांदूर बाजार /दि. ६-छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती पर्व पर विदर्भस्तरीय ग्रीन रन मैराथन स्पर्धा के आयोजन किया गया. वीर भगतसिंह विद्यार्थी परिषद, तहसील शारीरिक शिक्षक संगठन, तहसील डॉक्टर्स एसोसिएशन, गो.सी.टोम्पे महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में इस स्पर्धा का आयोजन किया गया. स्पर्धा में कुल २२० स्पर्धक सहभागी हुए. प्रथम स्थान का पुरस्कार नागपुर के सुरजित राजभर, द्वितीय राजन यादव नागपुर, तृतीय पुरस्कार अमरावती के छगन बोंबले और प्रोत्साहन पुरस्कार पुसद के रोहित कदम ने प्राप्त किया. बालक समूह में वेदांत कुरलकर, सुमित खेरडे, अंकुश अमझरे, आर्यन सगणे ने जीत हासिल की. स्पर्धा का उद्घाटन चांदूर बाजार के थानेदार नरेंद्र पेंदोर के हाथों किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गो.सी.टोम्पे महाविद्यालय ट्रस्ट के सचिव तथा मैराथन के स्वागताध्यक्ष भास्कर टोम्पे, प्रमुख अतिथि के रूप में सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद राऊत, तहसील डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.मुकुंद मोहोड, डॉ.हेमंत रावले, नंदकुमार बंड, प्राचार्य डॉ.राजेंद्र रामटेके, बबलू देशमुख, प्रवीण पारधी, वैभव चव्हाण, दीपक भोंगाडे, डॉ.ललित चव्हाण, मदन भाटे, डी.आर. नांदुरकर, पंकज उईके, प्रवीण मोहोड, राजेश वानखडे, डॉ.तुषार देशमुख, चंद्रशेखर तरारे उपस्थित थे. इस अवसर पर सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षकों का सत्कार किया गया. इनमें डी.आर.नांदुरकर, सुधीर गुजरकर, राजेंद्र ठाकरे, किरण सोनार, सुभाष पटवर्धन का समावेश है. स्पर्धा में विविध गट के छात्रों को तथा सहभागी छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए. स्पर्धा की सफलता के लिए आयोजन समिति के प्रतीक देशमुख, महेंद्र वाहने, अभिषेक अवसरमोल, निखिल काटोलकर, संयोग निंभोरकर, श्रेयस बर्वे, अक्षय पांडे, मंदार गुडधे, सदाशिव देवताले, धीरज राणे, डॉ.भूषण काले, डॉ.प्रेरित ताथेड का सहयोग मिला. संचालन डॉ.तुषार देशमुख ने किया. आभार निखिल काटोलकर ने माना.

Related Articles

Back to top button