बिजवे, साखरे, तलडा, जाजोदिया को पुरस्कार
गाडगेबाबा पुण्यतिथि उपलक्ष्य शिवधारा आश्रम में सम्मान
* शब्द प्रभु मासिक पत्रिका के उताणे का उपक्रम
अमरावती/ दि. 21-संत गाडगेबाबा की पुण्यतिथि उपलक्ष्य शब्द प्रभु मासिक पत्रिका के गोपाल उताणे की पहल से शिवधारा आश्रम के सभागार में शुक्रवार शाम डॉ. संतोष महाराज की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. पीडीएमएमसी के डीन डॉ. अनिल देशमुख उद्घाटक के रूप में उपस्थित थे. इस समय शहर के सेवाभावी लोगों को सम्मानित किया गया.
गाडगेबाबा स्मृति राष्ट्रीय सेवा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित मान्यवरों मेें सुभाष तलडा,नानकराम नेभनानी, लप्पीसेठ जाजोदिया, भालचंद्र बिजवे, विलास साखरे,अमोल चवणे, मुकेश हरवाणी, मुकुंद मोरे का समावेश रहा. अनूठे अंदाज में सत्कार मूर्तियों के पैर धोकर उनकी आरती उतारकर और फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया गया. संपादक गोपाल उताणे ने कहा कि गत 13 वर्षो से यह उपक्रम चल रहा है. सैकडों लोगों का सम्मान इस माध्यम से किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि शिवधारा आश्रम सही मायनों में संत गाडगेबाबा की दशसूत्री का अवलंब कर रहा है.
डीन डॉ. देशमुख ने कहा कि उनके पंजाबराव अस्पताल में अनेक उपक्रम क्रियान्वित है. उन्होंने सेवाभाव अंगीकार करनेवाले लोगों के सम्मान को स्तुत्य बतलाया. डॉ.संतोष महाराज की प्रेरणा से शिवधारा आश्रम द्बारा अस्पताल में शुरू अन्नदान के उपक्रम का भी उल्लेख किया. अन्य मान्यवरों के समयोचित भाषण हुए. संचालन व आभार प्रदर्शन सहसंपादिका मंजूषा उताणे ने किया. संयोजक योगिता बोंडे, आयोजन समिति सदस्य जुगल किशोर गट्टाणी, दादासाहेब टोपले,लक्ष्मणराव ढवले, रूपमसिंग सूर्यवंशी,रंगरावजी कडू महाराज, डॉ. उज्वला ढेवले, पल्लवी गुलालकर, हर्षा सगणे,कुमारी कोमल उताणे व बडी संख्या में मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन गाडगेबाबा के भजन गोपाला- गोपाला देवकीनंदन गोपाला से हुआ.
* संतोष महाराज का सत्कार
शिवधारा आश्रम के डॉ. संतोष देव महाराज का भी इस समय सत्कार किया गया. उन्होंने कहा कि संत महात्माओं के आशीष से ही सत्कार्य शुरू है. आगे भी अनवरत रहेंगे. सभी का मार्गदर्शन और सहयोग का उल्लेख उन्होेंने किया.