अमरावती

तैराकी स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान

तेजस ने प्राप्त किए सर्वाधिक मेडल

* शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय का आयोजन
अमरावती/ दि. 13-श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय में आंतर महाविद्यालयीन तैराकी स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा का उद्घाटन डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला के विद्यार्थी कल्याण विभाग के डॉ. रोहित तांबे के हाथों किया गया. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि स्व. अनंत पंजाबराव देशमुख जलतरण केंद्र के सदस्य डॉ. सुभाष गावंडे, महाविद्यालय के प्राचार्य तथा चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. शशांक देशमुख, चयन समिति सदस्य प्रा. अभय देशमुख तथा प्रा. शेखर बंड उपस्थित थे. प्रारंभ में अतिथियों के हाथों शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन करके माल्यार्पण व अभिवादन किया गया. पश्चात इस स्पर्धा के विविध प्रकारों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्पर्धकों को पुरस्कार प्रदान किए गए. 50 मीटर व 100 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बटर फ्लाय, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक इन प्रकारों में उद्यान विद्या महाविद्यालय अमरावती के विद्यार्थी तेजस पंकज चेडे तथा 50 मीटर बॅक स्ट्रोक इस प्रकार में वसुधाताई देशमुख कृषि महाविद्यालय, बोडना का विश्वजीतसिंग ठाकुर प्रथम आया. लड़कियों में कृषि महाविद्यालय पिंपलखुटा की 50 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बॅक स्ट्रोक तथा 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक प्रकार में गौरी खापकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन प्रा. कल्पना पाटिल ने किया. इस स्पर्धा के सफलतार्थ डॉ. अतुल बोंडे, प्रा. महेश देशमुख, प्रा. दीपक कोहले, विशाल अढाऊ, माधव देशमुख ने अथक परिश्रम किए. पंच के रूम में पंकज हंबर्डे व आशीष धर्माले ने काम देखा.

इन महाविद्यालय के छात्र हुए थे सहभागी
इस स्पर्धा में शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय, अमरावती, शिवाजी कृषि
महाविद्यालय, अमरावती, शिवाजी कृषि जैव तंत्रज्ञान महाविद्यालय अमरावती, वसुधाताई देशमुख कृषि महाविद्यालय बोडना, स्व. आर.जी देशमुख कृषि महाविद्यालय तिवसा, पोटे पाटिल कृषि महाविद्यालय, अमरावती, संत शंकर महाराज कृषि महाविद्यालय पिंपलखुटा, स्नातकोत्तर शिक्षा संस्था, अकोला, उद्यान विद्या महाविद्यालय, अकोला, कृषि महाविद्यालय उमरखेड़, अन्न व तंत्रज्ञान महाविद्यालय यवतमाल, कृषि महाविद्यालय आमखेड़ा, वाशिम व कृषि महाविद्यालय, गढचिरोली इन महाविद्यालयों ने सहभाग लिया था.

Related Articles

Back to top button