विधायक हिंद केसरी शंकरपट के विजेताओं को बांटे गये पुरस्कार
विधायक राणा व विधायक तायडे के हाथों बहिरम यात्रा में हुआ पुरस्कार वितरण
अचलपुर /दि.11– विदर्भ सहित समूचे महाराष्ट्र में सुविख्यात रहने वाली श्री क्षेत्र बहिरम की यात्रा दौरान अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रवीण तायडे द्वारा विधायक हिंद केसरी जंगी शंकरपट स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें विविध क्षेत्र से पट स्पर्धक अपनी बैलजोडियों के साथ शामिल हुए थे. इस स्पर्धा का उद्घाटन दो दिन पहले पूर्व सांसद नवनीत राणा के हाथों हुआ था. वहीं इस स्पर्धा के समापन पश्चात विधायक रवि राणा व विधायक प्रवीण तायडे के हाथों विजेता स्पर्धकों को पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर विधायक रवि राणा व विधायक प्रवीण तायडे ने सर्वप्रथम अचलपुर क्षेत्र के आराध्य दैवत रहने वाले बहिरम बाबा का दर्शन कर आरती व पूजन में हिस्सा लिया. जिसके उपरान्त पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रवि राणा ने कहा कि, समूचे महाराष्ट्र में शंकरपट का आयोजन अलग-अलग स्वरुप में किया जाता है. वहीं अचलपुर क्षेत्र के विधायक प्रवीण तायडे ने बहिरम की यात्रा में हिंद केसरी शंकरपट का आयोजन कर क्षेत्र के किसानों व नागरिकों को भी शंकरपट में सहभागी होने का अवसर उपलब्ध कराया है.
इस पुरस्कार वितरण समारोह में जनरल गट के तहत माउली महाराज जिगर गुट, क-गट में चित्रा-सख्या-बेगराज व चौकस पवार तथा तालुका गट में पक्ष्या-शूटर का समावेश रहा. प्रत्येक गुट में 15 पुरस्कारों सहित कुल 45 पुरस्कारों का वितरण किया गया. इस अवसर पर बीज महामंडल के अध्यक्ष प्रमोद कोरडे, सुधीर रसे, मुरली माकोडे, विशाल काकड, अभय माथने, रुपेश ढेपे, महेंद्र गवई, प्रवीण तोंडगावकर, नीलेश नागपुरे, मनोहर सुने, सुखदेव पवार, विलास तायवाडे, बालासाहब सोनार, नीतेश नवले, अतुल वाठ, नयना जोशी, अक्षरा लहाने, संजय थेलकर, किरण सिनकर, वनश्री देशपांडे, टिक्कू दादा, वनिता धर्मा, जयश्री पंडागडे, संगीता भागवत, बंटी केजरीवाल, सारिका लहाने, रवींद्र गवई, दीपक पांडोले, तमिज शहा, दिलीप आठवले, निखिल धुरतकर, संतोष ठाकुर, राजू लोहीया, हासीफभाई, बबलू वानखडे, माया धवने व उपेन बछेल आदि उपस्थित थे.