राज्य के उत्कृष्ट गणेशोत्सव मंडलों को दिए जायेंगे पुरस्कार
जिले के अधिकाधिक गणेशोत्सव मंडल सहभाग लें

जिलाधिकारी पवनीत कौर, का आवाहन
अमरावती- दि. 30 कल से शुरू होने जा रहे गणेशोत्सव के लिए राज्य के उत्कृष्ट गणेशोत्सव मंडलों को राज्य शासन की ओर से पुरस्कार दिए जाने का निर्णय लिया गया हे. जिसमें जिले के अधिकाधिक गणेशोत्सव मंडल सहभाग ले, ऐसा आवाहन जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया है.
राज्यस्तर पर प्रथम पुरस्कार 5 लाख रूपये, द्बितीय पुरस्कार के 2 लाख 50 हजार रूपयेे व तृतीय पुरस्कार 1 लाख रूपये रखा गया है. स्पर्धा में शामिल होनेवाले गणेश मंडलों को धर्मदाय आयुक्त कार्यालय में पंजीयन करवाना अथवा स्थानीय पुलिस स्टेशन में या फिर स्थानिक स्वराज्य संस्था की अनुमति लेना आवश्यक होगा. राज्यस्तरीय समिति की ओर से उत्कृष्ट मंडल का चयन किया जायेगा. जिसमें मंडलों को पर्यावरण पूरक गणेशमूर्ति, पर्यावरण पूरक झांकी, स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन से संबंधित झांकी प्रदर्शित करनी होगी व ध्वनि प्रदूषण विरहित वातावरण निर्माण करना होगा.