जिले में 96 गांवों में घुमेगा चित्ररथ
अमरावती/दि.02– जिले के वार्षिक योजनेंतर्गत लाभार्थियों के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न योजना के प्रचार, प्रसार करने के लिए एलईडी चित्ररथ का आज जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने हरी झंडी दिखाकर शुभांरभ किया. जिले के 14 तहसीलों के 06 गांव में सरकार की विभिन्न योजना के बारे में जनजागृती करने के लिए यह चित्ररथ घुमाया जाएगा.
जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण से आज सुबह इस चित्ररथ को जिलाधिकारी किटयार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस समय उपसंचालक (जनसंपर्क) अनिल आलुरकर, उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे, जिला नियोजन अधिकारी अभिजीत म्हस्के, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी बालासाहेब बायस, प्र. जिला जनसंपर्क अधिकारी अपर्णा यावलकर, माविमचे जिला समन्वयक सुनील सोसे, तहसीलदार प्रशांत पडघम, विधी अधिकारी नरेंद्र बोहरा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी सतीश बगमारे, जिलाधिकारी कार्यालय के लेखाधिकारी बोडखे आदि इस समय उपस्थित थे. जिला वार्षिक योजनांतर्गत सरकारी विभाग मार्फत चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजना समाज तक जल्द से जल्द लाभार्थियों तक पहुंचने का नियोजन चित्ररथ व्दारा किया जा रहा है.
अत्यंत सरल भाषा में विभिन्न योजनाओं की जानकारी व लाभार्थियों से मुलाकात इस चित्ररथ के माध्यम से गांव-गांव में दिखाया जाएगा. जिले के 14 तहसील के 96 गांव में यह चित्ररथ घुमकर जानकारी देगा. लाभार्थियों को इस योजना का लाभ लेने का आवाहन जिलाधिकारी कटियार ने किया. चित्ररथ में महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ योजना, मुख्यमंत्री शाश्वत कृषी सिंचन योजना, नैसर्गिक उत्पादन का मायका मेलघाट हाट, महाराष्ट्र ग्रामीण जीवन्नोती अभियान (उमेद), पशु संवर्धन विभाग, कृषी विभाग, उद्योग विभाग, सहकार विभाग के महात्मा ज्योतिराव फुले किसान प्रोत्साहन पर लाभ योजना, आयुष्मान योजना, किसान सन्मान योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों से भेंट देकर व एलईडी चित्ररथ के माध्यम से दिखाई जाएगी.