अमरावती/ दि.1 – विश्व तंबाखू विरोधी दिवस पर विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी व्दारा संचालित दंत महाविद्यालय व अस्पताल तथा भारतीय दंत परिषद जेसीस सेंचुरियन व जेसीसी गोल्डन के संयुक्त तत्वावधान में जनजागृती रैली निकाली गई.
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने सदिच्छा भेंट दी. रैली में अधिष्ठाता डॉ. राजेश गोधंलेकर, डॉ.हरिभाऊ गुल्हाने व सभी विभाग प्रमुख तथा नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. संस्था अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने कहा कि, इस तरह की जनजागृती एवं शिविर का आयोजन वर्तमान समय में आवश्यक हैं. संस्था अध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष हेमंत देशमुख, सचिव युवराज सिंह चौधरी, सदस्य शंकर काले, नितिन हौसे, रागिनी देशमुख, डॉ. वैशाल धांडे, डॉ. पूनम चौधरी ने शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ. समीर केडिया, डॅा. स्वाती चोरे, डॉ. ढोले, डॉ. शास्वती चौबे, डॉ. स्नेहा मार्कंडेय, गणेश देशमुख, डॉ. कांचन भागवत, डॉ. मनमोहन सोनी, डॉ. संदीप पाटिल, डॉ. चंद्रशेखर पाटिल, डॉ.अमोल पाटिल, जेसीआई सेंचुरियन के डॉ. आदित्य मार्कंडेय, सुशांत अभ्यंकर, जेसीआई गोल्डन के डॉ. कुशल झंवर, डॉ. अंकुर गुप्ता ने अथक प्रयास किए. रैली व्दारा शहर के विविध स्थानों पर नागरिकों को तंबाखूजन्य पदार्थो से होने वाले नुकसान की जानकारी दी और जनजागृती की.